गाजियाबाद। पूरा दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है। हालांकि, सोमवार से हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट जरूर आई है लेकिन हालात अब भी खतरनाक हैं। इसके लिए दिल्ली में ऑड-ईवन (Odd-Even) भी 4 नवंबर से लागू हो चुका है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए भाजपा विधायक (BJP MLA) नंद किशोर गुर्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखा है। लोनी (Loni) से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने इससे निपटने के लिए वायुसेना (Indian Air Force) की मदद मांगी है।
यह लिखा विधायक ने 4 नवंबर को लिखे इस पत्र में नंद किशोर गुर्जर ने कहा है कि पूरे एनसीआर और उनके विधानसभा क्षेत्र लोनी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1700-1900 पहुंच गया है। यह तय मानक स्तर 0-50 से कई गुना अधिक है। प्रदूषण का यह स्तर दिल्ली और उनके विधानसभा क्षेत्र में इमरजेंसी के हालत पैदा करने वाला है। वर्तमान में पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर में जिंदगी जी रहा है। उनकी सांस में धीमा जहर जा रहा है। उनकी लोनी विधासनसभा क्षेत्र में ही एक्यूआई 1700-1900 तक पहुंच रहा है।
यह मांग की उन्होंने लिखा कि इस वजह से अस्पताल में सांस, आंखों में जलन, हृदय के रोगियों समेत कई बीमारियों के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। उन्होंने अपील की कि वायुसेना के हेलाकॉप्टर और ग्लोबमास्टर की सहायता से पूरे एनसीआर क्षेत्र में कृत्रिम बारिश कराई जाए, जिससे हालता सामान्य हो सकें और लोगों के सांस लेने के मौलिक अधिकारों की रक्षा की जा सके। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि सभी निर्माण कार्य और प्रूदषण फैलाने की जिम्मेदार फैक्ट्रियों व उद्योगों पर एक सप्ताह की रोक लगाई जाए। इसके लिए लोनी की 16 लाख जनता समेत एनसीआर के करोड़ों लोग आपके आभारी रहेंगे।
Hindi News / Ghaziabad / Breaking: BJP MLA ने PM Modi को लिखा पत्र, कहा- करोड़ों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए वायुसेना की मदद चाहिए