क्या है पूरा मामला?
पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि 27 अगस्त की रात को हम तीनो अमर की मोटरसाइकिल पर भोजपुर-मोदीनगर रोड पर खजरपुर गांव के चंदकिराम गेट पर घूम रहे थे। तभी अमर के मोबाइल पर विजय का मिस्ड कॉल आया। जब अमर ने विजय को कॉल बैक किया तो उसने कहा कि भटजन वाले रास्ते पर उसकी बाइक का तेल ख़त्म हो गया है। हम तीनो उसे लेने चले गए। विजय को हमलोग वेदपाल के पेट्रोल पंप पर छोड़कर चले गए। हम वहां से मोदीनगर की ओर जा रहे थे ज्ञानस्थली स्कूल से जैसे ही आगे बढे तो देखा कि मोदीनगर के महेश तायल के ट्यूबवेल के पास कोई बाइक खड़ी है। जैसे ही हम बाइक के पास पहुंचे तो पास के ही गन्ने के खेत से एक आदमी आया और कहने लगा कि तुम मेरी गाड़ी चोरी करने आये हो। वो हमलोग के साथ गली -गलौच करने लगा। हम उसे समझा रहे थे कि ऐसी बात नहीं है फिर भी वो लगातार हमलोग से बहस कर रहा था।
पुलिस ने क्या कहा ?
DCP सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया एक तारीख को प्राप्त सुचना के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन शुरू किया तोह पता चला की 27 अगस्त से नरेश नाम का लड़का गायब है। पुलिस को नरेश का शव पास के ही गन्ने के खेत में मिला।
अब गाली दी तो मार देंगे
हमने उससे कहा कि और गाली दिए तो जान से मार देंगे। इसके बाद भी वो गाली-गलौच और झगडे पर उतारू था। हमे गुस्सा आ गया और उसे हमने गिरा दिया। मोहित ने पास में पड़ी ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वही गन्ने के खेत में छुपा दिया।