scriptगाली दोगे तो जान से मार देंगे…और ईंट से मारकर कर दी हत्या | Ghaziabad: If you abuse, you will kill...and you will be murdered by hitting you with a brick. | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाली दोगे तो जान से मार देंगे…और ईंट से मारकर कर दी हत्या

Ghaziabad में पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने ईंट से एक युवक की मारकर हत्या कर दिए थे। आइए बताते हैं पूरी घटना…

गाज़ियाबादSep 10, 2024 / 10:19 pm

Nishant Kumar

Ghaziabad पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों ने एक युवक के सर पर ईंट से मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने 27 अगस्त को घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने एक सितम्बर को मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। मंगलवार को मोहित, रोहित और अमर को गिरफ्तार कर लिया गया। 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि 27 अगस्त की रात को हम तीनो अमर की मोटरसाइकिल पर भोजपुर-मोदीनगर रोड पर खजरपुर गांव के चंदकिराम गेट पर घूम रहे थे। तभी अमर के मोबाइल पर विजय का मिस्ड कॉल आया। जब अमर ने विजय को कॉल बैक किया तो उसने कहा कि भटजन वाले रास्ते पर उसकी बाइक का तेल ख़त्म हो गया है। हम तीनो उसे लेने चले गए। विजय को हमलोग वेदपाल के पेट्रोल पंप पर छोड़कर चले गए। 
हम वहां से मोदीनगर की ओर जा रहे थे ज्ञानस्थली स्कूल से जैसे ही आगे बढे तो देखा कि मोदीनगर के महेश तायल के ट्यूबवेल के पास कोई बाइक खड़ी है। जैसे ही हम बाइक के पास पहुंचे तो पास के ही गन्ने के खेत से एक आदमी आया और कहने लगा कि तुम मेरी गाड़ी चोरी करने आये हो। वो हमलोग के साथ गली -गलौच करने लगा। हम उसे समझा रहे थे कि ऐसी बात नहीं है फिर भी वो लगातार हमलोग से बहस कर रहा था। 
यह भी पढ़ें

कानपुर में ADG रेलवे ने किया ट्रैक का निरीक्षण, कहा- आरोपियों की जल्दी होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने क्या कहा ? 

DCP सुरेन्द्रनाथ तिवारी ने बताया एक तारीख को प्राप्त सुचना के आधार पर जब पुलिस ने छानबीन शुरू किया तोह पता चला की 27 अगस्त से नरेश नाम का लड़का गायब है। पुलिस को नरेश का शव पास के ही गन्ने के खेत में मिला। 

अब गाली दी तो मार देंगे 

हमने उससे कहा कि और गाली दिए तो जान से मार देंगे। इसके बाद भी वो गाली-गलौच और झगडे पर उतारू था। हमे गुस्सा आ गया और उसे हमने गिरा दिया। मोहित ने पास में पड़ी ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को वही गन्ने के खेत में छुपा दिया। 

Hindi News / Ghaziabad / गाली दोगे तो जान से मार देंगे…और ईंट से मारकर कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो