फ्लैट में जमकर हुई मारपीट जानकारी मिलने के बाद महिला ने अपने पति को रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला का कहना है कि उसके पति ने भी उसी फ्लैट में आकर किसी अन्य महिला के साथ संबंध बनाए हैं। महिला के पहुंचने पर फ्लैट में जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, पुलिस इस मामले को आपसी झगड़े का केस बता रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है लेकिन इसकी कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर इस तरह की शिकायत आती है तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सिटी ने दिया यह बयान सिद्धार्थ विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने आरोप लगाया है कि सोसायटी में ही स्थित एक फ्लैट में कुछ लोग देह व्यापार का काम करते हैं। उसी फ्लैट में उसका पति भी अक्सर आता है। उसे जानकारी मिली तो उसने पति का पीछा किया। उसने उसे रंगे हाथों उस फ्लैट के अंदर धर दबोचा। वहां पर कुछ महिलाएं और लड़कियां भी मौजूद थीं। इस दौरान महिला, उसके पति और वहां मौजूद महिलाओं में जमकर मारपीट हुई। वहां मौजूद किसी शख्स ने इसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में कोई तहरीर आती है तो मुकदमा दर्ज करके जल्द कार्रवाई की जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh
Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर