शाम 4.45 पर उड़ेगा विमान गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बाकायदा एक सर्कुलर जारी किया है। इसमें हिंडन सिविल टर्मिनल से दोबारा उड़ान शुरू किए जाने के मामले में जानकारी दी गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित एसओपी का पालन सुनिश्चित कराए जाने के लिए नगर आयुक्त नगर निगम (Nagar Nigam) गाजियाबाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) और संभागीय परिवहन अधिकारी (RTO) को निर्देशित किया है। उनसे कहा गया है कि वह एसओपी के क्रम में तत्काल समुचित आवश्यक कार्रवाई को पूरा कराएं। 25 मई की शाम 4.45 पर उड़ान शुरू होगी। जिलाधिकारी ने एसओपी का अनुपालन पूरी तरह कराए जाने के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण को नोडल अधिकारी बनाया है।
आरटीओ को दिए निर्देश डीएम अजय शंकर पांडे ने पहले ही यहां से उड़ान शुरू करने को लेकर सिविल टर्मिनल की डायरेक्टर के साथ एक बैठक की थी। आरटीओ को हिंडन सिविल टर्मिनल पर यात्रियों के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था कराए जाने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इसके अलावा सीएमओ को प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से बात कर टर्मिनल पर डॉक्टर उपलब्ध कराए जाने के लिए कहा है। यशोदा अस्पताल कौशांबी ने हिंडन सिविल टर्मिनल पर चिकित्सक उपलब्ध कराए जाने की सहमति दी है। नगर आयुक्त नगर निगम को यह निर्देश दिए हैं कि वह हिंडन सिविल टर्मिनल एयरपोर्ट के बाहर साफ—सफाई की व्यवस्था करें। साथ ही आसपास के इलाके को भी सैनिटाइज कराया जाए।
यह है किराया जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को हिंडन एयरपोर्ट से हुबली (Hubli Airport) के लिए विमान सेवा शुरू्र होगी। स्टार एयर का विमान सोमवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे हुबली से हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा। शाम को 4.10 पर यह यहां पहुंचेगा। शाम को 4.45 पर यह हुबली के लिए रवाना होगा। देर शाम को 7.55 पर यह हुबली पहुंच जाएगा। फ्लाइट का मिनिमम किराया 6299 रुपये है। जबकि स्टार कंफर्म कैटेगिरी का 6699 और स्टार फ्लैक्सी श्रेणी का किराया 6799 रुपये है।