scriptGhaziabad: हनीमून को लेकर लड़की ने ससुराल वालों के घर पर किया पथराव, ससुर ने दर्ज कराया मुकदमा   | Ghaziabad: Girl pelted stones at in-laws' house over honeymoon, father-in-law filed a case | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: हनीमून को लेकर लड़की ने ससुराल वालों के घर पर किया पथराव, ससुर ने दर्ज कराया मुकदमा  

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। ससुराल में घरवालों ने जब लड़की को हनीमून पर नहीं भेजा तो लड़की इस कदर नाराज हो गई कि घर छोड़कर चली गई। इतना ही नहीं उसने ससुराल वालों के घर पर पत्थरबाजी की। 

गाज़ियाबादDec 06, 2024 / 05:18 pm

Nishant Kumar

Ghaziabad

Ghaziabad

Ghaziabad: गाजियाबाद में एक लड़की अपने ससुराल वालों से इस कदर नाराज हो गई कि घर छोड़कर चली गई। इतना ही नहीं जब उसका पति उसे लेने गया तो वो वापस आने से इंकार कर दी और अचानक एक दिन ससुराल वालों के घर पर अपनी बहनो और दोस्तों के साथ धावा बोल दिया और पत्थरबाजी कर दी। 

पुलिस ने क्या कहा ? 

पीड़ित ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

परी चौक से पुलिस किसानो को किया गिरफ्तार, जीरो पॉइंट पर थी पंचायत, जानें पूरा मामला

क्या है पूरा मामला ? 

गाजियाबाद के नंदग्राम की राधाकुंज निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पुत्र वधु और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने पुलिस से कहा कि मेरे बेटे की फरवरी 2024 में शहर की एक कॉलोनी निवासी युवती से शादी हुई थी। इस दौरान दुल्हन को हनीमून पर भेजने से मना कर दिया। जिसके बाद नाराज होकर बेटे की पत्नी अपनी मायके चली गई। बेटे ने कॉल की तो उसने कॉल भी रिसीव नहीं की।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad: हनीमून को लेकर लड़की ने ससुराल वालों के घर पर किया पथराव, ससुर ने दर्ज कराया मुकदमा  

ट्रेंडिंग वीडियो