scriptGhaziabad News: विदेश मंत्रालय का कर्मचारी पाक एजेंट, पाकिस्तानी गर्ल्स फ्रेंड को भेजे G-20 समिट के गुप्त दस्तावेज | Ghaziabad Foreign Ministry employee sent secret documents of GS summit to Pakistani girls friend | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad News: विदेश मंत्रालय का कर्मचारी पाक एजेंट, पाकिस्तानी गर्ल्स फ्रेंड को भेजे G-20 समिट के गुप्त दस्तावेज

Ghaziabad News : गाजियाबाद स्थित विदेश मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारी पाकिस्तानी एजेंट निकला है। पाकिस्तानी हुस्न के जाल में फंसकर विदेश मंत्रालय का कर्मचारी गोपनीय दस्तावेज पाक भेजता था।

गाज़ियाबादJul 11, 2023 / 11:50 am

Kamta Tripathi

Ghaziabad News: विदेश मंत्रालय का कर्मचारी पाक एजेंट, पाकिस्तानी गर्ल्स फ्रेंड को भेजे G-20 समिट के गुप्त दस्तावेज

विदेश मंत्रालय का कर्मचारी पाक एजेंट, पाकिस्तानी गर्ल्स फ्रेंड को भेजे G-20 समिट के गुप्त दस्तावेज

Ghaziabad News: गाजियाबाद स्थित विदेश मंत्रालय के कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी गोपनीय दस्तावेज पाक एजेंट को भेजता था। आरोपी कर्मचारी विदेश मंत्रालय के गोपनीय विभाग में तैनात था। बताया जाता है कि आरोपी विदेश मंत्रालय के कर्मचारी ने G 20 समिट से संबंधित दस्तावेज पाकिस्तान को भेजे थे। पाक जासूस के बैंक खाते में कई ट्रांजेक्शन मिली हैं। पूछताछ में सामने आया कि विदेश मंत्रालय का कर्मचारी व्हाट्सअप के जरिए गोपनीय दस्तावेज भेजता था। आरोपी कर्मचारी पाकिस्तानी युवती के संपर्क में था। आरोपी उसी युवती को गुप्त दस्तावेज भेजा करता था। बताया जाता है कि पाकिस्तानी युवती वहां के केंद्रीय खुफिया विभाग से संबंधित कर्मचारी है। विदेश मंत्रालय के कर्मचारी का नाम नवीन पाल है। उसके खिलाफ थाना क्रासिंग रिपब्लिक थाने में केस दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि आरोपी प्रवीण पाल के ऊपर काफी समय से खुफिया एजेंसी की नजर थी। खुफिया एजेंसी से इनपुट मिलने के बाद पुलिस और विदेश मंत्रालय में हड़कंप मच गया। 3 दिन की जांच पड़ताल के बाद गाजियाबाद पुलिस ने भीम नगर निवासी नवीन पाल को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ शासकीय गुप्त बात अधिनियम और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

एक खुफिया एजेंसी ने गाजियाबाद पुलिस को सूचना दी की कमिश्नरेट में रहने वाला युवक जो विदेश मंत्रालय के आला अधिकारी के यहां तैनात है। उसके द्वारा विदेश मंत्रालय के तमाम गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान भेजे जा रहे हैं। इन दस्तावेजों को वह पाकिस्तान एजेंट के साथ शेयर कर मोटी रकम कमा रहा है। सूत्रों की मानें तो संदिग्ध आरोपी ने कई ऐसे गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तानी युवती के साथ लिक कर दिए। जिसे विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने प्रिंट आउट निकाल कर देने के लिए कहा था।

सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन
सूचना मिलते ही हरकत में आई कमिश्नरेट पुलिस ने आरोपी पर शिकंजा कर दिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।अब तक की पूछताछ के बाद पुलिस को तमाम ऐसे सबूत हाथ लगे हैं जो उसके पाकिस्तानी कनेक्शन को पुख्ता करते हैं।
बताया जा रहा है कि विदेश मंत्रालय का कर्मचारी जिस व्यक्ति को देश की आर्थिक नीतियों से जुड़े गोपनीय दस्तावेजों को साझा कर रहा था। वह जांच में पाकिस्तान का निकला है ।हालांकि पाकिस्तानी महिला एजेंट ने युवक को बताया था वह कोलकाता में रहती है। पता चला है कि वह पाकिस्तानी एजेंट के व्हाट्सएप नंबर पर मंत्रालय के महत्वपूर्ण दस्तावेज भेजता था। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।


यह भी पढ़ें

Live Video: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक ही परिवार के छह लोगों की मौत का Live वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

बदले में वसूलता था मोटी रकम
सूत्रों के अनुसार विदेश मंत्रालय का आरोपी कर्मचारी पाकिस्तानी एजेंट को देश की गोपनीय सूचनाएं शेयर करने के बदले में मोटी रकम वसूलता था। पाकिस्तानी महिला एजेंट द्वारा पेटीएम के माध्यम से आरोपी कर्मचारी को पैसे ट्रांसफर करने की पुष्टि हुई है। सूत्रों का कहना है कि संदिग्ध युवक के अन्य परिजन देश के विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में काम करते हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Hindi News / Ghaziabad / Ghaziabad News: विदेश मंत्रालय का कर्मचारी पाक एजेंट, पाकिस्तानी गर्ल्स फ्रेंड को भेजे G-20 समिट के गुप्त दस्तावेज

ट्रेंडिंग वीडियो