यह कहा डीएम ने यूपी बोर्ड 2020 (UP Board Exam 2020) की परीक्षा 18 फरवरी (February) से शुरू होगी। इसको लेकर हुई बैठक में गाजियाबाद (Ghaziabad) डीएम अजय शंकर पांडेय ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बोर्ड की परीक्षा को नकल विहीन संपन्न कराया जाना सुनिश्चित कराया जाए। सभी को शासन के निर्देशानुसार कार्य करने को कहा गया है। कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारी और केंद्र व्यवस्थापक पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में डीएम ने कहा कि जनपद में बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने के लिए 61 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन्हें 5 जोन और 13 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
दो पालियों में होगी परीक्षा बोर्ड परीक्षा दो पालियों में सुबह 8 बजे से 11.15 बजे और दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक होगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में कुल 52236 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें हाईस्कूल के 28349 और इंटर के 23887 परीक्षार्थी सम्मलित हैं। साथ ही डीएम ने जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि वे परीक्षा के दौरान अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल संपन्न कराने की कार्रवाई करें।