योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, 8 दरोगाओं को किया गया लाइन हाजिर यह भी पढ़ें
पद्मावत: राखी सावंत ने खिलजी की तारीफ कर छिड़का करणी सेना के जख्मों पर नमक यह भी पढ़ें
इस भाजपा विधायक के समर्थकों ने पुलिसकर्मी को सरेआम सुनाई गालियां-देखें वीडियो पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक लोगों के कम होने की वजह से वर्क प्रेशर अधिक रहता है। इसकी वजह से सारा काम उलझ कर रह जाता है। हालात इतनी बदतर है कि 100 मामलों की जांच अकेले एक दरोगा को करनी पड़ती है। ऐसे में वो किस हिसाब से उनकी जांच करे और कैसे अपने क्षेत्र में गश्त करे।
ट्रांस हिंडन में चार प्रमुख थाने आते है। लिंक रोड, साहिबाबाद, इंदिरापुरम और खोड़ा। इन सभी में इंदिरापुरम थाने की बात की जाए तो यहां पर मौजूदा समय में 84 सिपाही और 22 दरोगा तैनात हैं, जबकि 40 और पुलिसकर्मियों की जरूरत है। इसी तरह साहिबाबाद थाने में 122 सिपाही और 35 दरोगा तैनात हैं। इसके बावजूद मानक के हिसाब से 55 और पुलिसकर्मीयों की जरूरत है। लिंक रोड थाने में 90 सिपाही और 9 दरोगा हैं। यहां 33 पुलिस कर्मियों की कमी है। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर से सटे खोड़ा थाने में 73 सिपाही और 12 दरोगा हैं, यहां पर भी 36 पुलिसकर्मी की आवश्यकता है।
VIDEO: तीन तलाक के समर्थन में गए थे BJP नेता, महिलाओं ने किया कुछ ऐसा कि उड़ गए होश राखी सावंत की इसलिए नहीं हो रही शादी-देखें वीडियो हफ्तेभर में नहीं मिलता अवकाश
एक दरोगा ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि साल भर में एक इंस्पेक्टर को 70 से 80 विवेचनाएं मिलनी चाहिए, लेकिन मौजूदा हालात में इनकी संख्या 150-200 तक पहुंच जाती है। ऐसे में कितने समय में इन केसों को सॉल्व किया जाए और कब क्षेत्र में गश्त की जाए। साप्ताहिक अवकाश न मिलने की वजह से भी दिक्कत बनी रहती है।
एसएसपी हरिनारायण सिंह के मुताबिक पूरे प्रदेश में पुलिसकर्मियों के लिए भर्ती खुली है। जल्द ही सभी थानों में पर्य़ाप्त स्टाफ होगा। अपराध पर लगाम कसने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।