scriptवीडियो: गाजियाबाद जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज, 4 दिन से बत्ती गुल | Ghaziabad district hospital Patient Treatment torchlight 4 days | Patrika News
गाज़ियाबाद

वीडियो: गाजियाबाद जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज, 4 दिन से बत्ती गुल

Ghaziabad district hospital: गाजियाबाद के सरकारी हॉस्पिटल में टॉर्च की रोशनी में इलाज हो रहा है।

गाज़ियाबादFeb 21, 2023 / 10:05 am

Sakshi Singh

Ghaziabad district hospital

ओपीडी के दौरान टेबल लैंप में मरीजों की परेशानियों को सुनते हुए डॉक्टर।

गाजियाबाद के संजय नगर के जिला संयुक्त हॉस्पिटल में डॉक्टर मरीजों को पिछले चार दिनों से टार्च की रोशनी में देख रहे हैं। 16 फरवरी को हॉस्पिटल में को शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लाइट खराब है। प्रकाश की व्यवस्‍था नहीं होने के कारण डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को टॉर्च की रोशनी में देख रहे हैं।
https://youtu.be/h-0nTM6omTE

यह भी पढ़ेंःAuraiya Murder : शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने हमलवार को पीट- पीटकर मार डाला

 

ओपीडी सेक्शन में मरीजों की लगा रहती है कतार
जिला संयुक्त अस्पताल के ओपीडी सेक्शन में अंधेरे में ही मरीज कतार में खड़े हो रहे हैं। डॉक्टर टेबल पर छोटी लाइट रखकर मरीजों को देख रहे हैं। मरीजों ने बताया कि बिजली न होने की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।


जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि 16 तारीख को हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसकी वजह से ओपीडी सेक्शन और गायनी सेक्शन में लाइट नहीं आ रही है। जल्द ही लाइट सही करा ली जाएगी।


छूट्टी पर अधिकारी
डॉक्टरों ने बताया क‌ि मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रही है। त्योहरों पर पड़ी छुट्टियों की वजह से लाइट ठीक नहीं हो पाई है। जल्द ही शॉर्ट-सर्किट को ठीक कर लिया जाएगा।

 

Hindi News / Ghaziabad / वीडियो: गाजियाबाद जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में हो रहा इलाज, 4 दिन से बत्ती गुल

ट्रेंडिंग वीडियो