यह भी पढ़ेंःAuraiya Murder : शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने हमलवार को पीट- पीटकर मार डाला
ओपीडी सेक्शन में मरीजों की लगा रहती है कतार
जिला संयुक्त अस्पताल के ओपीडी सेक्शन में अंधेरे में ही मरीज कतार में खड़े हो रहे हैं। डॉक्टर टेबल पर छोटी लाइट रखकर मरीजों को देख रहे हैं। मरीजों ने बताया कि बिजली न होने की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। शिकायत के बाद भी अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।
जिला संयुक्त अस्पताल के सीएमएस विनोद चंद्र पांडे ने बताया कि 16 तारीख को हॉस्पिटल में शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसकी वजह से ओपीडी सेक्शन और गायनी सेक्शन में लाइट नहीं आ रही है। जल्द ही लाइट सही करा ली जाएगी।
छूट्टी पर अधिकारी
डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किया जा रही है। त्योहरों पर पड़ी छुट्टियों की वजह से लाइट ठीक नहीं हो पाई है। जल्द ही शॉर्ट-सर्किट को ठीक कर लिया जाएगा।