दरअसल, यह दिल दहला देने वाली घटना गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वैभव खंड स्थित कृष्णा सफायर सोसायटी में घटी है। इस सोसायटी के फ्लैट नंबर 805 में जींस कारोबारी गुलशन अपनी और दो बच्चों रितिक व रितिका के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की अलसुबह गुलशन सबसे पहले घर में पालतू खरगोश और दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद पत्नी व बिजनेस पार्टनर के साथ आठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस दौरान गुलशन और एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। घटना के बाद से सोसायटी समेत पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है।
बता दें कि पुलिस परिवार के पांचों सदस्यों को पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने जांच के दौरान फ्लैट से पालतू खरगोश का शव भी बरामद किया है। पुलिस को छानबीन में घर की दीवार पर लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें सुसाइड करने की वजह आर्थिक तंगी को बताया गया है। इसके साथ ही सुसाइड नोट में लिखा है कि परिवार के पांचों शवों का अंतिम संस्कार एक साथ किया जाए।