scriptअब देशभर में बिकेंगी गाजियाबादी मछली, बंजर पड़ी 100 एकड़ जमीन में Fish farming शुरू | Fish farming will be done in 100 acres of barren land in Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

अब देशभर में बिकेंगी गाजियाबादी मछली, बंजर पड़ी 100 एकड़ जमीन में Fish farming शुरू

गाजियाबाद के मसूरी में बंजर पड़ी सैकड़ों बीघा जमीन पर बनाया गया तालाबबड़े जलाशय में हाेगा मछली पालन, देश विदेश में हाेगा मछलियों का निर्यात

गाज़ियाबादJul 04, 2021 / 07:50 pm

shivmani tyagi

fish farming

fish farming

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
गाजियाबद (ghazibad news) दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मसूरी इलाके में पिछले काफी समय से बंजर ( Barren Land ) पड़ी सैकड़ों एकड़ जमीन को कामयाब करते हुए एक बड़े जलाशय को रोल के रूप में तैयार किया गया है। यहा मछली पालन ( fish farming ) होगा। इसकी शुरुआत मेरठ मंडल कमिश्नर, मत्स्य पालन निदेशक लखनऊ, गाजियाबाद के जिलाधिकारी और सीडीओ ने मौके पर पहुंचकर की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा और मछली पालन करने के इच्छुक किसान भी मौजूद रहे। इस जलाशय को इस तरह से तैयार किया गया है तकि इस याेजना से प्रेरित होकर किसान और युवा भी मछली पालन काे अपनाएं।
यह भी पढ़ें

पहल: गाजियाबाद में अब बेटियां होंगी घर की पहचान, घरों पर बेटियों के नाम से लगेंगी प्लेट

इस प्रोजेक्ट के मैनेजर रजनीश चौधरी एमबीए पास हैं। 14 साल तक टेलीकॉम कंपनी और एमएनसी कंपनी में जॉब करने के बाद उन्हाेंने 12 एकड़ जमीन के एक जलाशय मत्स्य पालन की शुरुआत की थी। अब उन्हाेंने मसूरी इलाके में पिछले काफी समय से बंजर पड़ी करीब 100 एकड़ जमीन को टेंडर के जरिए 10 साल के लिए लिया है। इस जमीन में मत्स्य पालन के लिए एक साल से जलाशय तैयार किया जा रहा था। शनिवार को इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हाे गई है। मत्स्य पालन निदेशक लखनऊ और गाजियाबाद के जिलाधिकारी व सीडीओ ने जलाशय में मत्स्य बीज संचय करते हुए जलाशय के चारों तरफ वृक्षारोपण कराया।
यह भी पढ़ें

समाजवादी पार्टी आसानी से जीत सकती थी जिला पंचायत अध्यक्ष की ये 21 सीटें, जानें- सपा की हार के प्रमुख कारण

मत्स्य पालन निदेशक लखनऊ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में भी मत्स्य पालन की यह शुरुआत है। इस प्रोजेक्ट से जहां जमीन के नीचे जल स्तर बढ़ेगा वहीं चारों और किए गए पौधारोपण से वातावरण को भी लाभ हाेगा। इसके साथ ही बंजर पड़ी करीब 100 एकड़ जमीन को भी कामयाब किया गया है। यहां पर एक बड़ा जलाशय तैयार कर मछली पालन के लिए रोल मॉडल के रूप में बनाया गया है। उन्हाेंने उम्मीद जताई कि अब इस रोल मॉडल को देखकर अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें

पहल: गाजियाबाद में अब बेटियां होंगी घर की पहचान, घरों पर बेटियों के नाम से लगेंगी प्लेट

प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी बंजर भूमि की तलाश की जा रही है। प्रदेश में जहां भी इस तरह की बंजर भूमि मिलेंगी वहां पर भी इसी तरह का प्रयोग किया जाएगा। मसूरी इलाके में बनाए गए इस मछली पालन के जलाशय को नेशनल कृषि डेवलपमेंट बोर्ड हैदराबाद को दिया गया है। इस परियोजना को भारत सरकार ने भी चिन्हित कर लिया है और जल्द ही इस जलाशय को देखने के बाद अन्य जिलों में भी इस तरह की संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

Hindi News / Ghaziabad / अब देशभर में बिकेंगी गाजियाबादी मछली, बंजर पड़ी 100 एकड़ जमीन में Fish farming शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो