scriptगाजियाबाद के अर्थला में लगी भीषण आग, 7 माह के मासूम समेत 6 लोग बुरी तरह से झुलसे | fire in Ghaziabad 6 people including a 7 month old baby got badly burnt | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद के अर्थला में लगी भीषण आग, 7 माह के मासूम समेत 6 लोग बुरी तरह से झुलसे

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के अर्थला स्थित नीलमणि कॉलोनी में एक मकान में बुधवार सुबह हुए गैस रिसाव के कारण आग लग गई, जिससे छह लोग बुरी तरह से झुलस गए।

गाज़ियाबादAug 07, 2024 / 05:03 pm

Anand Shukla

fire in Ghaziabad 6 people including a 7 month old baby got badly burnt
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में एक घर में हुए गैस रिसाव के चलते आग लग गई। बताया जा रहा है कि किचन में चाय बनाने पहुंची महिला ने जैसे ही चूल्हा जलाया तो आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे घर को कवर कर लिया। इसके वदह से छह लोग बुरी तरह झुलस गए। सभी का इलाज दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में चल रहा है।
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के अर्थला स्थित नीलमणि कॉलोनी का मामला है। जानकारी के अनुसार सुबह घर में रहने वाली महिला रेनू ने जब परिवार के लिए चाय बनाने उठी। जैसे ही उन्होंने एलपीजी चूल्हे को जलाया तो पूरे कमरे में आग फैल गई। इस घटना में घर में मौजूद सभी छह लोग बुरी तरह झुलस गए।
हादसे में रेनू, उसके पति प्रमोद के अलावा अजय, दीपक और बुधपाल झुलस गए हैं। इस घटना में रेनू का 7 माह का बेटा भी बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गया है। आसपास के लोगों ने किसी तरह से सभी को घर के बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।
यह भी पढ़ें

किसानों के लिए खुशखबरी! प्रदेश में शुरू होगी ‘यूपी एग्रीस’ परियोजना, योगी सरकार ने तैयार किया खास प्लान

सभी घायलों का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है इलाज

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। आसपास रहने वाले लोगों के मुताबिक घटना सुबह करीब 7 बजे के आसपास हुई। आग लगते ही घर में चीख- पुकार मच गई। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरीके से आग पर काबू पाते हुए घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। फिर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद के अर्थला में लगी भीषण आग, 7 माह के मासूम समेत 6 लोग बुरी तरह से झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो