scriptसरकार से पहले किसानों के तेवर सख्त, राकेश टिकेट बोले- वार्ता विफल होने पर करेंगे दिल्ली कूच | farmers said they will have conversation with govt on 3 demands | Patrika News
गाज़ियाबाद

सरकार से पहले किसानों के तेवर सख्त, राकेश टिकेट बोले- वार्ता विफल होने पर करेंगे दिल्ली कूच

Highlights:
-वार्ता विफल होते ही ट्रैक्टर—ट्राली के साथ दिल्ली कूंच करेंगे किसान
-यूपी गेट पर डटे हजारों किसान

गाज़ियाबादJan 04, 2021 / 01:14 pm

Rahul Chauhan

13a67505-d6ed-4df1-838e-7b541f47f346.jpeg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। सरकार से सोमवार को किसान प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता होनी है। अगर इसमें सरकार की ओर से कोई समाधान नहीं होता तो किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली पर मजबूत तिरपाल लगाकर गर्म कपड़े व कंबल के साथ दिल्ली कूच करेंगे। इस बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बारिश के दौरान आंदोलनरत किसानों के बीच पहुंचकर उनका हाल जाना। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के साथ बैठक का एजेंडा- स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट, तीन कृषि क़ानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर क़ानून बने रहेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सरकार बात मान ले, अगर मांगें पूरी नहीं होती तो आंदोलन चलेगा।
यह भी देखें-मुरादनगर शमशान घाट हादसे में अभी तक 25 की मौत, नगर पालिका की ईओ, इंजीनियर और सुपरवाइजर गिरफ्तार

दरअसल, रविवार को यूपी गेट आंदोलन स्थल पर रविवार को बारिश के चलते हाल बेहाल रहा। किसानों के बीच उनका हाल जानने के लिए पहुंचे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि सरकार के साथ वार्ता है। इसमें अगर कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आता, तो किसान दिल्ली की ओर कूच की तैयारी करेंगे। किसानों ने उनसे बताया कि अलाव के लिए आई लकड़ियां भीग गई हैं। वहीं, लंगर, भंडारे का सामान भी भीगकर खराब हो गया।
यह भी पढ़ें

मुरादनगर में सड़क पर शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, 15 लाख व सरकारी नौकरी की मांग

टिकैत ने बताया कि बारिश के बावजूद एक भी ट्राली या किसान घर वापस नहीं गया है। किसान व बुजुर्ग इस कड़ाके की ठंड में अपने गांव जाने को तैयार नहीं हैं। कुछ बुजुर्ग किसान घर लौटे, तो उनके परिवार ने मिशन की याद दिलाकर वापस लौटा दिया। उन्होंने कहा कि आंदोलन स्थल पर होने वाली किसानों की मृत्यु की जिम्मेदारी सरकार की है। आंदोलन स्थल मंच पर 11 किसान 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर रहे।

Hindi News / Ghaziabad / सरकार से पहले किसानों के तेवर सख्त, राकेश टिकेट बोले- वार्ता विफल होने पर करेंगे दिल्ली कूच

ट्रेंडिंग वीडियो