scriptभाजपा के दाे विधायकाें के खिलाफ काैशांबी थाने में किसानाें ने दी तहरीर, कार्रवाई नहीं हाेने पर थाने में धरना देने की चेतावनी | Farmers gave tahrir against two BJP MLAs in Kaushambi police station | Patrika News
गाज़ियाबाद

भाजपा के दाे विधायकाें के खिलाफ काैशांबी थाने में किसानाें ने दी तहरीर, कार्रवाई नहीं हाेने पर थाने में धरना देने की चेतावनी

किसानाें का आऱाेप है कि दाेनाें विधायकों ने किसानाें के साथ अभद्रता कराई और किसानाें के टेंट उखड़वा दिए। किसानाें ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो किसान थाने में ही धरना देंगे।

गाज़ियाबादJan 29, 2021 / 09:09 pm

shivmani tyagi

kisan-1.jpg

गाजीपुर बॉर्डर पर माैजूद किसान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद. मुजफ्फरनगर में हुई किसानाें की महापंचायत के बाद गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur Border ) पर धरने पर बैठे कुछ किसान कौशांबी थाने पहुंचे और भाजपा विधायक सुनील शर्मा व नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। किसानाें का आराेप है कि दोनों विधायकों ने अपने समर्थकों काे भेजकर किसानाें के साथ मारपीट कराई।
यह भी पढ़ें

किसान महापंचायत में घुला राजनीतिक रंग, भाजपा काे हराकर अजित सिंह काे जिताने का आह्वान

गाजियाबाद के यूपी गेट पर कृषि कानून को वापस लिए जाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में करीब दाे महीने से किसान धरने ( kisan andolan ) पर बैठे हुए हैं। गुरुवार की शाम उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश दिए थे कि जल्द से जल्द यूपी गेट बॉर्डर को खाली कराया जाए। इसके लिए गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से बॉर्डर को खाली करने के निर्देश जारी कर दिए थे। डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी मौके पर पहुंचे थे और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें

बिकरू कांड के मुख्य आराेपी की पत्नी रिचा दुबे को मिली अग्रिम जमानत

जब यहां से किसानाें काे हटाने की काेशिश की गई ताे राकेश टिकैत ने साफ कह दिया था कि वह किसी भी कीमत पर नहीं उठेंगे जान दे देंगे लेकिन धरना ( Farmer Protest ) खत्म नहीं करेंगे। इस दौरान राकेश टिकैत का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था जिसके बाद उनका मेडिकल परीक्षण भी कराया गया था। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग भी किसानों के धरने का विरोध करने के लिए मौके पर पहुंच गए और बॉर्डर खाली करने की मांग की गई।
यह भी पढ़ें

Farmer Protest: राकेश टिकैत के आंसुओं ने जिंदा किया आंदाेलन तो मुजफ्फरनगर की महापंचायत ने भर दी जान, नई रणनीति तैयार

धरने पर बैठे किसानों का आरोप है कि जिन लोगों ने किसानों के धरने का विरोध किया और वह अपने आप को स्थानीय लोग बता रहे थे। वह सभी भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा और नंदकिशोर गुर्जर के समर्थक थे जिन्होंने किसानों को धमकाया और उन्होंने गाली गलौज की साथ ही किसानों के टेंट भी ताेड़ दिए।
यह भी पढ़ें

किसान आंदोलन में विपक्ष की एंट्री के बाद मेरठ जोन में हाईअलर्ट

किसान इसी बात से आहत होकर शुक्रवार काे थाना कौशांबी पहुंचे और दोनों विधायकों के खिलाफ तहरीर दी। किसानाें ने पुलिस दाेनाें विधायकों के खिलाफ FIR दर्ज किए जाने और गिरफ्तारी किए जाने की मांग की। किसानों ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती तो किसान थाने के बाहर ही धरने पर बैठने को मजबूर हाेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / भाजपा के दाे विधायकाें के खिलाफ काैशांबी थाने में किसानाें ने दी तहरीर, कार्रवाई नहीं हाेने पर थाने में धरना देने की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो