खुदकुशी करने वाले परिवार के मुखिया गुलशन वासुदेवा के दिल्ली के झिलमिल में रहने वाले परिजन सूचना के बाद मौके पर पहुंच गए हैं। गुलशन के भाई हरीश का कहना है कि संजना उनकी दूसरी पत्नी नहीं थी। हरीश ने बताया कि गुलशन जींस का कारोबार करता था। उसे जींस के कारोबार में दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। गुलशन से साढू राकेश वर्मा ने धोखाधड़ी की है। उसका नाम भी सुसाइड नोट में लिखा है। सुसाइड वोट में सभी की मौत के लिए राकेश वर्मा को जिम्मेदार ठहराया गया है।
इस संबंध में एसएसपी गाजियाबाद का कहना है कि पूरे परिवार की मौत का जिम्मेदार राकेश वर्मा गुलशन का सगा साडू है, जो कि थाना साहिबाबाद इलाके में रहता है। उसने ही बिजनेस में गुलशन से 2 करोड़ रुपए लगवाए थे, लेकिन उसने न तो रुपये वापस दिए और वादे के अनुसार उसे बिजनेस में साथ नहीं रखा। गुलशन के ऊपर बाजार में अन्य लोगों की भी देनदारी थी। इसके कारण वह और ज्यादा तनाव में रहता था। इस कारण से गुलशन ने अपने पूरे परिवार को खत्म करने का इरादा बनाया। एसएसपी ने बताया कि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए राकेश वर्मा की गिरफ्तारी की जाएगी।
जींस कारोबार में प्रबंधक थी संजना वहीं, मृतक महिला संजना को घरेलू सहायिका बताया जा रहा है। वह गुलशन के जींस कारोबार में प्रबंधक का काम करती थी। यह जानकारी मृतकों के परिजनों ने दी है। हालांकि इस पर पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।