scriptबढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच यूपी के तीन इंजीनियरों ने बनार्इ एेसी कार, चलाने में नहीं आएगा कोर्इ खर्च | engineering college 3 students made electric solar car in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच यूपी के तीन इंजीनियरों ने बनार्इ एेसी कार, चलाने में नहीं आएगा कोर्इ खर्च

लाखों रुपये में है कीमत एक साथ बैठ सकते है 12 लोग

गाज़ियाबादSep 18, 2018 / 03:28 pm

Nitin Sharma

ghaziabad news

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच यूपी के तीन इंजीनियरों ने बनार्इ एेसी कार, चलाने में नहीं आएगा कोर्इ खर्च

गाजियाबाद।दिनों दिन बढ़ते पेट्रोल आैर डीजल के दामों के बीच अब यूपी के तीन इंजीनियरों ने एक एेसी कार बनार्इ है।जिसे चलाने में कोर्इ खर्च नहीं आएगा।इतना ही नहीं इसमें 12 लोग एक साथ बैठ कर सफर कर सकेंगे।यह कार किसी कंपनी ने नहीं बल्कि यूपी के महानगर गाजियाबाद स्थित एक काॅलेज में पढ़ने वाले तीन इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स ने तैयार की है।हालांकि कर्इ लोग इसे कार बता रहे है।तो कुछ लोग इसे र्इ-रिक्शा की तरह दिखने वाली कार्ट बता रहे है।

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-यूपी में तीन इंजीनियरों ने बनार्इ सोलर लाइट से चलने वाली कार, इतने लोग हो सकेंगे सवार

एेसे चलेगी कार, इतनी होगी कीमत

आपको बताते चलें कि गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में मेरठ रोड पर एसआरएम यूनिवर्सिटी है।जहां पर हिमांशु फैजल और अजरुद्दीन नाम के 3 छात्र जो कि बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं।और तीनों ही आपस में घनिष्ठ मित्र हैं।इन तीनों का कहना है कि इन्होंने लगातार बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू करने के लिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट मेक इन इंडिया को चार चांद लगाने का संकल्प लेते हुए इन्होंने एक ऐसी कार तैयार की है।जिसमें 12 लोग सवार होकर यात्रा कर सकते हैं।इसका नाम छात्रों ने सोलर इलेक्ट्रीक कार्ट नाम दिया है।यह कार डीजल और पेट्रोल से नहीं बल्कि सोलर पैनल से चलाई जाएगी।इन्होंने यह कार तैयार कर यूनिवर्सिटी का तो नाम रोशन किया ही है।इसके अलावा जनपद का भी नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर इन बंदियों को मिला एेसा गिफ्ट, परिवार के लोग हुए खुश

प्राेजेक्ट को लेकर जाएंगे आगे

फिलहाल इन तीनों छात्रों का कहना है कि इस प्रोजेक्ट को और आगे तक लेकर जाएंगे और हर हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करते हुए। इस तरह की कारों का निर्माण भारतवर्ष में ही किया जाएगा।मंगलवार को यह तीनों छात्रों गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी से मिलने पहुंचे। जिनके माध्यम से यह अपने इस प्रोजेक्ट को प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ-साथ प्रधानमंत्री तक भी पहुंचाना चाहते हैं।ताकि इन्हें इस प्रोजेक्ट को बढ़ाने के लिए वित्तीय सहायता भी प्राप्त हो सके। इन बीटेक के इंजीनियरिंग छात्रों का मानना है कि निश्चित तौर पर इनका यह प्रयास बहुत रंग लाएगा और देश-विदेशों में परचम लहराने का कार्य करेंगे।

Hindi News / Ghaziabad / बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच यूपी के तीन इंजीनियरों ने बनार्इ एेसी कार, चलाने में नहीं आएगा कोर्इ खर्च

ट्रेंडिंग वीडियो