scriptGhaziabad: गोवंश लेकर भागने की फिराक में थे गोतस्कर, पुलिस ने देखते ही बरसाई गोलियां, तीनों घायल | encounter between police and cow smuggler in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Ghaziabad: गोवंश लेकर भागने की फिराक में थे गोतस्कर, पुलिस ने देखते ही बरसाई गोलियां, तीनों घायल

Ghaziabad Police Encounter: पुलिस ने गोतस्करों से सरेंडर करने के लिए कहा तो गोतस्करों ने गोली चला दी, जिससे एक सिपाही घायल हो गया। उधर, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो तीन गोतस्कर गोली लगने से घायल हुए हैं।

गाज़ियाबादMay 12, 2022 / 10:43 am

Jyoti Singh

encounter.jpg
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अपराधियों पर लगाई गई इतनी पाबंदियों के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन क्षेत्र में गो तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद जिले में सामने आया। जहां गुरुवार सुबह गाय चुराकर भाग रहे गोतस्करों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। जानकारी के अनुसार, गोतस्करों की स्कॉर्पियो पुलिस के पीछा करने पर पेड़ से जा टकराई। तभी पुलिस ने गोतस्करों से सरेंडर करने के लिए कहा तो गोतस्करों ने गोली चला दी, जिससे एक सिपाही घायल हो गया। उधर, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो तीन गोतस्कर गोली लगने से घायल हुए हैं। फिलहाल बंदी गायों को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया है।
ये भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इसी महीने लागू होगी ये योजना, जानें पूरी डिटेल

जवाबी कार्रवाई में तीनों गोतस्कर घायल

SP सिटी (फर्स्ट) निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे थाना विजयनगर की जल निगम पुलिस चौकी क्षेत्र में टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक सिल्वर रंग की स्कॉर्पियो सामने से आती दिखाई दी। जब गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, जिसके अंदर एक गाय मौजूद थी तो गोतस्कर स्कॉर्पियो को तेज स्पीड से भगाने लगे। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो एक पेड़ से जा टकराई। SP ने बताया, पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें विजयनगर थाने का एक सिपाही दीपक कुमार हाथ में गोली लगने से जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिस को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी। जिसमें तीनों गोतस्करों को गोली लगी है।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर से फिर दो बदमाश हुए लंगड़े, स्टोर मैनजर से की थी लूटपाट

अपराधियों पर दर्ज हैं 23 मुकदमे

आरोपियों की पहचान जीशान निवासी फलावदा मेरठ, सद्दाम और कासिम निवासी मुरादनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों से तीन तमंचे, कारतूस, स्कॉर्पियो, गाय, पशुओं को बेहोश करने की दवा, रस्सी और पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं। तीनों अभियुक्तों पर विभिन्न थानों में करीब 23 मुकदमे दर्ज हैं।

Hindi News/ Ghaziabad / Ghaziabad: गोवंश लेकर भागने की फिराक में थे गोतस्कर, पुलिस ने देखते ही बरसाई गोलियां, तीनों घायल

ट्रेंडिंग वीडियो