scriptईद की नमाज के लिए प्रशासन ने की ऐसी तैयारी, देखकर नमाजी भी करने लगे तारीफ, देखें वीडियो | eid ki namaz | Patrika News
गाज़ियाबाद

ईद की नमाज के लिए प्रशासन ने की ऐसी तैयारी, देखकर नमाजी भी करने लगे तारीफ, देखें वीडियो

मुख्य बातें-
-गाजियाबाद के विजयनगर इलाके की सिद्धार्थ विहार कॉलोनी में काफी पुरानी ईदगाह बनी हुई है
-जहां पर बहुत पुराने समय से लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचते हैं
-देश में चांद देखने के बाद ही गाजियाबाद में भी ईद का त्यौहार बड़े ज़िया से मनाया जा रहा है

गाज़ियाबादJun 05, 2019 / 04:55 pm

Rahul Chauhan

namaz

ईद की नमाज के लिए प्रशासन ने की ऐसी तैयारी, देखकर नमाजी भी करने लगे तारीफ, देखें वीडियो

गाजियाबाद। चांद का दीदार होते ही देशभर में ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी धूमधाम से बुधवार 5 मई को मनाया गया। इसी कड़ी में गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में स्थित ईदगाह पर सुबह से ही नमाज अता करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र होना शुरू हो गए थे। ठीक 8:30 पर नमाज अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने देश में चैन अमन की दुआ की और उसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
यह भी पढ़ें

आजम के गढ़ में जया ने इनके साथ मनाई ईद, उपचुनाव को लेकर किया खुलासा

बताते चलें कि गाजियाबाद के विजयनगर इलाके की सिद्धार्थ विहार कॉलोनी में काफी पुरानी ईदगाह बनी हुई है। जहां पर बहुत पुराने समय से लोग ईद की नमाज अदा करने पहुंचते हैं। देश में चांद देखने के बाद ही गाजियाबाद में भी ईद का त्यौहार बड़े ज़िया से मनाया जा रहा है। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सिद्धार्थ विहार स्थित ईदगाह पहुंचकर देश के लिए चैन अमन की दुआ मांगते हुए नमाज अता की। खासतौर से यहां छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ईद की नमाज अदा करने पहुंचे।
यह भी पढ़ें

ईद पर बिगड़ते बचा इस शहर का माहौल, बड़े पैमाने पर मिले गौवंशीय पशुओं के शव

इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से खुद एसपी सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने दौरा किया। जहां जगह-जगह पुलिस पिकेट भी तैनात कराई गई और भारी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अता की गई। ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कर्मचारी भी मौजूद रहे और तमाम सुविधाएं ईदगाह के अलावा उस रास्ते पर भी की गई। जहां से नमाज अता करने वाले लोगों का आना-जाना रहा। जिस रास्ते से लोगों का आना-जाना रहा नगर निगम द्वारा पानी का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा जगह-जगह करीब 6 पानी के टैंकर भी खड़े किए गए।

Hindi News / Ghaziabad / ईद की नमाज के लिए प्रशासन ने की ऐसी तैयारी, देखकर नमाजी भी करने लगे तारीफ, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो