scriptलालू यादव के समधी के घर ED की छापेमारी, 5 घंटे से चल रही कार्रवाई | ED raids SP leader Jitendra Yadav house | Patrika News
गाज़ियाबाद

लालू यादव के समधी के घर ED की छापेमारी, 5 घंटे से चल रही कार्रवाई

ED Raid: ED की एक टीम ने शुक्रवार को लालू यादव के समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की है।

गाज़ियाबादMar 10, 2023 / 04:36 pm

Adarsh Shivam

 ED raid on SP leader Jitendra Yadav's House

सपा नेता जितेंद्र यादव

ED ने शुक्रवार सुबह सपा नेता जितेंद्र यादव के घर पर छापेमारी की। ED की टीम वहां तमाम दस्तावेजों की जांच कर रही है। ये छापेमारी लैंड फॉर जॉब यानी जमीन के बदले नौकरी के मामले में हुई है। ED ने रेड के दौरान क्या बरामदगी की है, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
सपा नेता जितेंद्र यादव गाजियाबाद के राजनगर सेक्टर-15 में रहते हैं। इस कार्रवाई को गोपनीय तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। करीब पांच घंटे से कार्रवाई चल रही है। घर के सभी सदस्य अंदर हैं और उनके मोबाइल स्विच आफ करा दिए गए हैं। गेट पर एक व्यक्ति को तैनात किया गया है। घर में प्रवेश और निकास पर पूरी तरह से पाबंदी है।
राहुल के पास 25 करोड़ रुपए की है संपत्ति
बता दें, जितेंद्र यादव लालू यादव के समधी हैं। लालू यादव की बेटी रागिनी से जितेन्द्र यादव के पुत्र राहुल की शादी हुई है। राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए। चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबकि राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
https://youtu.be/hiR_PcYVQD8
यह भी पढ़ें

अखिलेश यादव ने BJP को दिया नया स्लोगन कहा- अबकी बार, छीनी मिठास, जानें मामला

रागिनी इंजीनियरिंग करने के दौरान काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, 2006 में वह दशम फॉल में अपने कॉलेज के दोस्त के साथ घूमने गई थीं। इस दौरान हादसा हो गया था और दोस्त अभिषेक मिश्रा की डूबने से मौत हो गई थी।
पहले लालू यादव से पूछताछ कर चुकी है ED
ED और CBI इससे पहले इस घोटाले में राबड़ी देवी, लालू यादव से पूछताछ कर चुकी है। ED की ये कार्रवाई यूपी के अलावा बिहार और दिल्ली में कई जगहों पर की जा रही है। ED इससे पहले दिल्ली में फ्रैंड्स कालोनी में राजद नेता तेजस्वी यादव के घर रेड मार चुकी है। पटना में राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी ED की टीम पहुंची है। खबरों के मुताबिक, लालू की बेटी मीसा के घर भी ED की एक टीम पहुंची है।

Hindi News / Ghaziabad / लालू यादव के समधी के घर ED की छापेमारी, 5 घंटे से चल रही कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो