बता दें, जितेंद्र यादव लालू यादव के समधी हैं। लालू यादव की बेटी रागिनी से जितेन्द्र यादव के पुत्र राहुल की शादी हुई है। राहुल यादव साल 2017 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़े लेकिन जीत नहीं पाए। चुनाव आयोग को दिये हलफनामे के मुताबकि राहुल के पास करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
अखिलेश यादव ने BJP को दिया नया स्लोगन कहा- अबकी बार, छीनी मिठास, जानें मामला
रागिनी इंजीनियरिंग करने के दौरान काफी चर्चा में आ गई थीं। दरअसल, 2006 में वह दशम फॉल में अपने कॉलेज के दोस्त के साथ घूमने गई थीं। इस दौरान हादसा हो गया था और दोस्त अभिषेक मिश्रा की डूबने से मौत हो गई थी।ED और CBI इससे पहले इस घोटाले में राबड़ी देवी, लालू यादव से पूछताछ कर चुकी है। ED की ये कार्रवाई यूपी के अलावा बिहार और दिल्ली में कई जगहों पर की जा रही है। ED इससे पहले दिल्ली में फ्रैंड्स कालोनी में राजद नेता तेजस्वी यादव के घर रेड मार चुकी है। पटना में राजद के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर पर भी ED की टीम पहुंची है। खबरों के मुताबिक, लालू की बेटी मीसा के घर भी ED की एक टीम पहुंची है।