मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने 9 जुलाई को दिल्ली और गाजियाबाद में 8 स्थानों पर फेमा के तहत छापेमारी की। इस दौरान कई टूर एंड ट्रैवल कंपनियों के डायेक्टरों और उनके सीए के आवासों व दफ्तरों से 3 करोड़ 57 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट-1999 के तहत यह छापेमारी की है।आरोप है कि ट्रैवल कंपनियों ने विदेशियों को ई-वीजा सेवाएं प्रदान करने के नाम पर भुगतान गेटवे के माध्यम से अधिकृत रूप से विदेशों से रुपये लिए थे। यह गोरखधंधा पूरी तरह विदेशी नागरिकों को भारतीय वीजा मुहैया करवाए जाने के नाम पर चलाया जा रहा था।