कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
खबर की खास बातेंः-
1. डीएम ने मार्गो का निरीक्षण कर दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश2. कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा टाइट रखने के लिए चप्पे—चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस 3. विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी की तय
कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश
गाजियाबाद. कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर डीएम रितु माहेश्वरी ने कई मार्गों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए है। उन्होंने कांवड़ यात्रा से पहले सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। डीएम रितु माहेश्वरी का कहना है कि कांवड़ियों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
डीएम रितु माहेश्वरी का कहना है कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रयास किए जा रहे है। शुक्रवार को डीएम रितु माहेश्वरी ने तूफानी दौरा करते हुए मार्गों पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह भी मौजूद रहे। डीएम रितु माहेश्वरी और एसएसपी सुधीर कुमार ने डासना फ्लाईओवर, मसूरी फ्लाईओवर, मुरादनगर से गाजियाबाद, गाजियाबाद से मोहन नगर, मोहन नगर से साहिबाबाद राजेंद्र नगर तक के मार्गो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी मार्गों को तत्काल प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने एनएच-9 मुरादाबाद से गाजियाबाद मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य को जल्द से जल्द से पूरा करने के निर्देश दिए है। एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि जिन मार्गों का डायवर्जन किया जाना है, वहां पर साइन बोर्ड लगा दिए जाएं। ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। मुरादनगर में उन्होंने बैरिकेडिंग व लाइट की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैै। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिन-जिन नेशनल हाइवे पर कट व सड़क बंद की जानी है, ऐसे स्थानों पर तत्काल निर्णय लेते हुए उन्हें बंद करने की कार्रवाई की जाएं। वहीं, डीएम ने एसएसपी को कड़ी सुरक्षा के लिए एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए है।
Hindi News / Ghaziabad / कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा होगी चाक-चौबंद, डीएम ने दिए अधिकारियों को निर्देश