scriptVideo: पुलिस अधिकारी ने कहा- एनकाउंटर से क्राइम कंट्रोल नहीं होता बल्कि… | DG Special Investigation Visit To Ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Video: पुलिस अधिकारी ने कहा- एनकाउंटर से क्राइम कंट्रोल नहीं होता बल्कि…

गाजियाबाद के औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीजी विशेष जांच महेंद्र मोदी

गाज़ियाबादJan 11, 2019 / 01:09 pm

sharad asthana

Ghaziabad

Video: पुलिस अधिकारी ने कहा- एनकाउंटर से क्राइम कंट्रोल नहीं होता बल्कि…

गाजियाबाद। डीजी विशेष जांच महेंद्र मोदी गुरुवार को गाजियाबाद के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। उन्होंने गाजियाबाद के एसएसपी दफ्तर में एससी-एसटी से संबंधित मामलों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जांच कर रहे एसपी और डिप्टी एसपी लेवल के अफसरों के साथ उन्होंने मीटिंग भी की। डीजी विशेष जांच एससी-एसटी एक्ट के मुकदमों मे बेहतर जांच कैसे हो, इसके संबंध में बारीकियां भी समझाईं। इस दौरान उन्‍होंने पाया कि कई जांच अधिकारी बिना जांच किए और पढ़े, केस डायरी में बयानों पर साइन कर रहे हैं। उनको केसों की भी जानकारी नही हैं। इतना ही नहीं केस डायरी में लिखे शब्दों का मतलब तक उनको पता नहीं है। इन्हीं गलतियों को ठीक करने और मुकदमे में सही जांच करने के भी निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में घमासान, पार्टी कार्यालय में नेताओं में जमकर चले लात-घूंसे- देखें वीडियो

एनकाउंटर के सवाल पर दिया यह बयान

एनकाउंटर पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर किया नहीं जाता, हो जाता है। वास्‍तव में एनकाउंटर है तो यह हो जाता है। सरेंडर करने का मौका दिया जाता है। ये विशेष परिस्थितयों में होता है। या तो अपनी जान बचाने के लिए या रेप हो रहा है तो उसको बचाने के लिए। उस तरह के एनकाउंटर बहुत ही कठिन परिस्थ्‍ितियों में आवश्‍यक भी हो जाते हैं। लेकिन जहां तक क्राइम कंट्रोल की बात है तो यह वह टूल नहीं है। अगर इन्‍वेसिटगेशन बढ़ि‍या है, समय पर गिरफ्तारी हो। सक्रिय बदमाशों पर निगरानी बहुत जरूरी है। अगर ये हुआ तो क्राइम कंट्रोल होगा। जैसे बिहार में हुआ।

Hindi News / Ghaziabad / Video: पुलिस अधिकारी ने कहा- एनकाउंटर से क्राइम कंट्रोल नहीं होता बल्कि…

ट्रेंडिंग वीडियो