गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) की हालत काफी खराब हो गई है। शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई रही। नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Ghaziabad) र मेरठ (Meerut) समेत वेस्ट यूपी के कई जनपदों में शनिवार को हवा क्वालिटी खराब रही। गाजियाबाद में शनिवार को सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 496 पहुंच गया है। इसके बाद यहां के लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार को नोएडा रहा सबसे प्रदूषित शहर शुक्रवार को गाजियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर रहा। नोएडा का एक्यूआई शुक्रवार को 499 रहा। शुक्रवार को नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर की खराब हालत को देखते हुए यहां स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं संरक्षण प्राधिकरण (EPCA) ने 5 नवंबर दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी है। अभी पटाखे जलाने पर भी रोक है। इसके साथ ही निर्माण सामग्री को खुले में नहीं रखने को भी कहा गया है। इसके बावजूद गाजियाबाद के न्यू पंचवटी कॉलोनी में रेत खुले में पड़ी हुई है। इस पर पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है, जिससे यह हवा को और प्रदूषित कर रही है।
बच्चों की नहीं हुई छुट्टी वहीं, प्रदूषण से सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को भी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली में तो स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं लेकिन वेस्ट यूपी के शहरों में प्रशासन ने स्कूल बंद करने के आदेश नहीं दिए हैं। हालांकि, डीएम की ओर से स्कूलों और बच्चों के लिए एडवायजरी जारी की गई है। स्कूली बच्चों को प्रशासन द्वारा मास्क लगाकर स्कूल जाने की हिदायत दी गई है।
ये उपाय कर रहे अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी भी प्रदूषण को कम करने के लिए तमाम तरह के कयास लगा रहे हैं। स्कूलों के आसपास पेड़ों पर नगर निगम और दमकल विभाग की टीम द्वारा छिड़काव किया जा रहा है। गातार प्रदूषण बढ़ने के चलते स्थानीय लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।
Hindi News / Ghaziabad / Weather Alert: धुंध से ढके यूपी के ये शहर, हेल्थ इमरजेंसी घोषित- देखें वीडियो