scriptदिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को लेकर कही ऐसी बात, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर, देखें वीडियो | delhi bjp president manoj tiwari in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को लेकर कही ऐसी बात, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर, देखें वीडियो

Highlights:
-उन्होंने मोहन नगर स्थित कॉलेज में बच्चों की प्रतियोगिता के कार्यक्रम में हिस्सा लिया
-इस दौरान उन्होंने अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर भी बात की
-इस दौरान उन्होंने सीएम केजरीवाल पर भी तंज कसा

गाज़ियाबादNov 08, 2019 / 05:42 pm

Rahul Chauhan

Manoj Tiwari

Manoj Tiwari

गाजियाबाद। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने मोहन नगर स्थित कॉलेज में बच्चों की प्रतियोगिता के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर भी बात की।
यह भी पढ़ें

मायावती ने मेरठ महापौर को पति योगेश वर्मा सहित पार्टी से निकाला, कभी बसपा में हुआ करते थे खास

उन्होंने कहा कि 68 साल का इंतजार अब खत्म होने वाला है और उन्हें बड़ा अच्छा महसूस हो रहा है कि अब राम मंदिर बन जाएगा। उन्होंने कहा कि फैसला जिसके भी पक्ष में आए, दोनों पक्षों को संयम बरतने की जरूरत है। उन्होंने दिल्ली में ऑड इवन फार्मूले के लागू होने पर भी केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि पटाखे तो सिर्फ 2 दिन चलाए जाते हैं और पराली भी भले ही जलाई गई हो। लेकिन प्रदूषण के अन्य कई कारण हैं। जिस पर दिल्ली सरकार ने काम नहीं किया।
यह भी पढ़ें

गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्रॉली पलटे, एक महिला की मौत, दर्जन भर घायल, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अगर आने वाले वक्त में दिल्ली की जनता बीजेपी को मौका देगी तो इस तरह की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी। वहीं उन्होंने महाराष्ट्र में हो रही राजनीति पर कहा कि ऐसा नहीं सोचा था।

Hindi News / Ghaziabad / दिल्ली BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को लेकर कही ऐसी बात, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो