scriptCoronavirus: बॉयोमेट्रिक मशीन से राशन देने को लेकर सरकार ने नहीं जारी किए दिशा-निर्देश, डीलरों ने लिखा पत्र | Dealers plead for distribution of ration without biometric machine | Patrika News
गाज़ियाबाद

Coronavirus: बॉयोमेट्रिक मशीन से राशन देने को लेकर सरकार ने नहीं जारी किए दिशा-निर्देश, डीलरों ने लिखा पत्र

Highlights
. कोरोनावायरस का खौफ राशन डीलरों पर भी दिखाई दे रहा है . थंब इंप्रेशन मशीन का इस्तेमाल न कराने की मांग को लेकर शासन को लिखा पत्र . थंब इंप्ररेशन मशीन से करोना वायरस का संक्रमण फैलने का खतरा

गाज़ियाबादMar 29, 2020 / 11:42 am

virendra sharma

rasan.png
गाजियाबाद। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई एतियात बरती जा रही हैं। लेकिन यूपी में राशन डीलर्स डरे हुए है। एक अ्रपैल को राशन बांटा जाना है। कुछ ही दिन बचे होने की वजह से कोटेदार थंब इंप्ररेशन मशीन के इस्तेमाल को लेकर डरे हुए हैं। राशन लेने वालों के थंब इंप्ररेशन के बाद ही राशन दिया जाता है। थंब इंप्ररेशन मशीन से कोरोना संक्रमण फैलने का डर भी सता रहा है। इसको लेकर राशन डीलरों ने शासन को पत्र भी लिखा है।
यह भी पढ़ें

Corona Lockdown के बीच इमाम ने लाउडस्पीकर से किया मस्जिद में नमाज पढ़ने का ऐलान

राशन डीलर सीएम योगी आदित्यनाथ और खाद्य आयुक्त को पत्र लिखकर संक्रमण फैलने की आंशका जाहिर की है। अभी इसे लेकर यूपी सरकार की तरफ से राशन डीलरों को कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है। राशन कोटेदार एशोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक एक-एक राशन डीलर की दुकानों पर 500-700 तक राशन कार्डधारक है। इन्हें 1 अप्रैल को राशन बांटा जाना है। वर्तमान नियमों के अनुसार थंब इंप्ररेशन अनिवार्य है। जिससे कोटेदारों को खुद के साथ—साथ राशनकार्ड धारकों में कोरोना जैसा संक्रमण आसानी से फैलने की आंशका है। जिसको लेकर उन्होंने यूपी सरकार से मदद की गुहार लगाई है। राशन डीलरों का कहना है कि पहले सिर्फ रजिस्टर पर एंट्री करने के बाद राशन बांटा दिा जाता था। पुरानी व्यवस्था को कुछ माह के लिए लागू करने की मांग राशन डीलरों ने की है।
बॉयोमेट्रिक हाजिरी पर लगाई गई है रोक

बता दें कि मशीन से फैलने वाले संक्रमण को देखते हुए सरकारी और निजी दफ्तरों में बॉयोमेट्रिक हाजिरी लगाने पर पाबंदी पर रोक लगाई हुई है। ऐसे हालातों में कोई भी संक्रमित व्यक्ति उस थम मशीन पर अंगूठा लगाता है तो तेज़ी से संक्रमण फैलने का खतरा है। डीएम अजय शंकर पांडेय का कहना है कि राशन डीलरों की समस्या पर ध्यान दिया जा रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / Coronavirus: बॉयोमेट्रिक मशीन से राशन देने को लेकर सरकार ने नहीं जारी किए दिशा-निर्देश, डीलरों ने लिखा पत्र

ट्रेंडिंग वीडियो