scriptदो करोड़ की डकैती से उत्तर प्रदेश पुलिस के उड़े होश, VIDEO में देखें पूरा नजारा | dacoits looted jewellery of worth 2 crores from a jewellery shop in GZ | Patrika News
गाज़ियाबाद

दो करोड़ की डकैती से उत्तर प्रदेश पुलिस के उड़े होश, VIDEO में देखें पूरा नजारा

पांच बदमाशों ने साहिबाबाद के प्रेम श्री ज्‍वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती डालकर तकरीबन दो करीब करोड़ का माल लेकर हुए रफूचक्कर

गाज़ियाबादNov 14, 2018 / 09:04 pm

Iftekhar

ghaziabad

दो करोड़ की डकैती से उत्तर प्रदेश के इस शहर में फैली दहशत

गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश में आए दिन एनकाउंटर होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद है। इसी कड़ी में साहिबाबाद के श्‍याम पार्क में बदमाशों ने द‍िनदहाड़े डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं। प्रेम श्री ज्‍वेलर्स में बुधवार को पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डाली। इस दौरान बदमाश अपने साथ तकरीबन दो करोड़ का माल लूटकर फरार हो गए। दो बाइक पर आए पांच बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिया है। सीसीटीवी पुटेज से मिली तस्वीरों के मुताबिक दुकान में घुसे सभी बदमाश हेलमेट पहन रखे थे।

 

घटना की शिकायत के बाद गाजियाबाद के एसएसपी वैभव कृष्ण, गाजियाबाद एसपी सिटी श्लोक कुमार, गाजियाबाद साहिबाबाद सी ओ राकेश मिश्र , और भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इसके साथ ही पुलिस अधिकारी घटना की जांच में जुट गए हैं । इलाके के सीसी टीवी फुटेज चेक किये जा रहे हैं । वहीं, जब इस पूरे मामले में गाजियाबाद एसएसपी से बातचीत की गई तोउन्होंने इस घटना को डकैती न कह कर लूट की घटना बताते नजर आए, जबकि सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा गया है कि दो बाइक पर पांच बदमाश डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचते हैं और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है। इस घटना के बाद से आसपास के व्‍यापारियों में पुलिस के ख‍िलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
गौरतलब है कि इससे पहले कोतवाली क्षेत्र की विजयनगर कॉलोनी में सोमवार की देर रात भी एक डकैती की घटना सामने आई थी। तब उस घटना को छह बदमाशों ने मिलकर अंजाम दिया था। महिलाओं और बच्चों को बंदूक का डर दिखा कर डकैतों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पीड़‍ितों के मुताबिक बदमाश करीब चार लाख रुपये के आभूषण अपने साथ लूट कर ले गए। इस मामले में भी पुलिस की जांच जारी है।

Hindi News / Ghaziabad / दो करोड़ की डकैती से उत्तर प्रदेश पुलिस के उड़े होश, VIDEO में देखें पूरा नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो