दरअसल,
गाजियाबाद में कोविड-19 संक्रमण की गति धीमी होने का नाम नहीं ले रही। वायरस रोजाना बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है जिसके चलते तमाम अस्पताल भी भरे हुए हैं। गंभीर राेगियाें के लिए ऑक्सीजन की भी किल्लत दिखाई दे रही है। 24 घंटे के अंदर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अकेले गाजियाबाद में 898 नए मामले दर्ज किए गए। इनके सापेक्ष महज 369 लोगों को अस्पताल से ठीक हाेने के बाद छुट्टी मिल सकी। वर्तमान में यहां 5984 मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की जो रिपोर्ट सामने आ रही है उसमे देखा जा रहा है कि तीन दिन में वायरस तेजी से फैला है और इसने 1500 से अधिक लाेगाें काे अपनी चपेट में लिया है।
हालात बिगड़ने पर सबसे अधिक मांग रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन काे लेकर है। हालात ऐसे हैं कि अब तक जितनी माैत हुई हैं उनमे से सर्वाधिक माैत रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई हैं। इसे देखकर जनपद वासी दहशत के साए में हैं। लोगों की मांग है कि जिस तरह के हालात बने हुए हैं इन हालातों को ध्यान में रखते हुए 15 दिन का कम से कम लॉकडाउन किया जाना चाहिए ताकि इस महामारी से लोग बच सकें।