जैन समाज के रीति-रिवाज से हुआ विवाह शुक्रवार को मुरादनगर (Muradnagar) में मेरठ हाईवे (Meerut Highway) पर बसंतपुर सैंतली गांव के पास चीन की युवती डॉ. सारा और हापुड़ के श्रेयांश का विवाह हुआ। देवतारा मंडप में हुई दोनों शादी मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी रही। विवाह जैन समाज की रीति रिवाज के अनुसार हुआ। सारा के परिजनों को इस शादी में शामिल होने की परमीशन नहीं मिली। इसकी वजह कोरोना वायरस बताया जा रहा है। श्रेयांश के चाचा हापुड़ निवासी मुकेश जैन ने कहा कि दोनों की शादी जैन समाज के रीति-रिवाज के अनुसार हुई है। सारा न्यूयार्क (New York) में रहती है। उनका भतीजा श्रेयांश भी न्यूयार्क में ही रहता है। पढ़ाई के दौरान दोनों की जान-पहचान हुई थी। करीब सात साल से दोनों दोस्त हैं। अब दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया था।
पहले 9 फरवरी को होनी थी शादी पहले शादी की तारीख 9 फरवरी तय हुई थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सारा को वीजा नहीं मिल पाया था। उन्होंने दोबारा वीजा के लिए आवेदन किया था। काफी मशकक्त के बाद इस बार सारा को वीजा मिल गया था। उन्होंने कहा कि सारा के परिजनों को भारत आने की अनुमति नहीं मिली है। इस वजह से उसका कन्यादान श्रेयांश के मामा अनिल जैन ने किया है। शादी का सारा खर्च दूल्हे पक्ष ने ही उठाया है।