scriptAzadi Ka Amrit Mahotsav: PM नरेंद्र मोदी पढ़ेंगे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की कहानी | Cbse to organize post card writing campaign for amrit mahotsav of azad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Azadi Ka Amrit Mahotsav: PM नरेंद्र मोदी पढ़ेंगे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की कहानी

Azadi Ka Amrit Mahotsav: पोस्टकार्ड पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जिले के मुरादनगर स्थित हेरिटेज एकेडमी में की गई। जहां पर करीब 500 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया।

गाज़ियाबादDec 11, 2021 / 02:46 pm

Nitish Pandey

post_card_writing.jpg
Azadi Ka Amrit Mahotsav: आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत डाक विभाग, स्कूल शिक्षा एवं जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा पोस्ट कार्ड लेखन अभियान चलाया गया। यह अभियान चरण वार चलाया जा रहा है। इस आभियान के अंतर्गत विद्यालयों के साथ ही सभी राज्य शिक्षा बोर्डों से संबद्ध स्कूलों सहित सीबीएसई स्कूल के कक्षा 4 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी इसमें भाग लिया।
500 बच्चों ने किया पार्टिसिपेट

पोस्टकार्ड पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जिले के मुरादनगर स्थित हेरिटेज एकेडमी में की गई। जहां पर करीब 500 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। सभी छात्रों ने पोस्टकार्ड पर अपनी मन की बात को शब्दों में पिरोकर अपनी सोच को प्रकट किया। छात्रों ने इस पोस्टकार्ड पर अपनी बातों को जाहिर करने का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव कैसा हो 2047 में मेरे सपनों का भारत पर पोस्ट कार्ड लिख कर भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित कर उन्हें भेजा।
यह भी पढ़ें

Kisan Andolan: किसानों के घर वापसी सिलसिला हुआ शुरू, भावुक हो रहे हैं किसान

20 दिसंबर तक होगा आयोजन

अधीक्षक डाकघर मुरादनगर पारुल राणा ने बताया कि समस्त स्कूल प्राधिकारी की देख रेख में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि देश भर में एक दिसंबर से 20 दिसंबर के दौरान किसी भी दिन अपने-अपने स्कूलों में पोस्ट कार्ड लेखन अभियान आयोजित कराएंगे।
पीएम मोदी पढ़ेंगे नायकों की कहानी

संचार मंत्रालय का डाक विभाग आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूलों के साथ मिलकर 75 लाख पोस्ट कार्ड अभियान आयोजित कर रहा है। इसके तहत सर्वेश्रेष्ठ पोस्ट कार्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। छात्र पोस्ट कार्ड के जरिए आजादी के गुमनाम नायकों व भविष्य के भारत को लेकर लिखे गए अपने विचारों को प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकेंगे। वहीं, प्रत्येक स्कूल को 10 बेहतरीन पोस्ट कार्ड को सीबीएसई के पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा।

Hindi News / Ghaziabad / Azadi Ka Amrit Mahotsav: PM नरेंद्र मोदी पढ़ेंगे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों की कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो