500 बच्चों ने किया पार्टिसिपेट पोस्टकार्ड पर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन जिले के मुरादनगर स्थित हेरिटेज एकेडमी में की गई। जहां पर करीब 500 बच्चों ने पार्टिसिपेट किया। सभी छात्रों ने पोस्टकार्ड पर अपनी मन की बात को शब्दों में पिरोकर अपनी सोच को प्रकट किया। छात्रों ने इस पोस्टकार्ड पर अपनी बातों को जाहिर करने का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव कैसा हो 2047 में मेरे सपनों का भारत पर पोस्ट कार्ड लिख कर भारत के प्रधानमंत्री को संबोधित कर उन्हें भेजा।
20 दिसंबर तक होगा आयोजन अधीक्षक डाकघर मुरादनगर पारुल राणा ने बताया कि समस्त स्कूल प्राधिकारी की देख रेख में ये प्रतियोगिता आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि देश भर में एक दिसंबर से 20 दिसंबर के दौरान किसी भी दिन अपने-अपने स्कूलों में पोस्ट कार्ड लेखन अभियान आयोजित कराएंगे।
पीएम मोदी पढ़ेंगे नायकों की कहानी संचार मंत्रालय का डाक विभाग आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्कूलों के साथ मिलकर 75 लाख पोस्ट कार्ड अभियान आयोजित कर रहा है। इसके तहत सर्वेश्रेष्ठ पोस्ट कार्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा जाएगा। छात्र पोस्ट कार्ड के जरिए आजादी के गुमनाम नायकों व भविष्य के भारत को लेकर लिखे गए अपने विचारों को प्रधानमंत्री तक पहुंचा सकेंगे। वहीं, प्रत्येक स्कूल को 10 बेहतरीन पोस्ट कार्ड को सीबीएसई के पोर्टल पर भी अपलोड करना होगा।