गाजियाबाद में कार ने बाइक को फिल्मी स्टाइल में घसीटा, लोग चिल्लाते रहे, ड्राइवर भगाता रहा
गाजियाबाद में एक कार ने बाइक को फिल्मी स्टाइल में 1 किमी तक घसीटा। वहां पर मौजूद लोग चिल्लाते रहे लेकिन कार सवार और स्पीड से गाड़ी को भगाता रहा। लोगों ने कार का पीछा करके रोका।
गाजियाबाद में कार और बाइक की भीषण टक्कर हो गई। बाइक कार के बोनट में फंस गई। ड्राइवर ने कार को रोकने के बजाय बोनट में फंसी बाइक को 1 किलोमीटर तक घसीटता रहा। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने कार रोकने के लिए चिल्लाते रहे लेकिन ड्राइवर ने कार को नहीं रोका। लोगों ने पीछा करके कार को रूकवाया। यह मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मंगल बाजार नीति खंड इलाके का है।
बाइक से निकलती रही चिंगारियां इस पूरे घटना का वहां पर खड़ी खूशबू नाम की लड़की ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। खूशबू और वहां पर मौजूद लोगों ने पहले कार को रोकने का प्रयास किया लेकिन कार रूकी नहीं। तब वह अपने स्कूटी से कार से पीछा उसके साथ वहां मौजूद और लोगों ने बाइक से पीछा किया। लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंपा ।
पुलिस ने पहले इस मामले को रफा दफा कर दिया था लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया तब गाजियाबाद पुलिस को कारवाई करना पड़ी। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और साथ में कार को भी जब्त कर लिया है।
बाइक चालक सुरक्षित गाजियाबाद के सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह ने इस पूरे मामले में बताया कि यह घटना गुरूवार की रात 11 बजे की है। कार सवार का नाम अभिषेक है और बाइक सवार का नाम हवा सिंह है। हवा सिंह मेरठ के खरखौदा क्षेत्र के रहने वाले हैं। कार ने बाइक को टक्कर मारी लेकिन बाइक सवार पूरी तरह से सुरक्षित है।
पुलिस ने कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभिषेक से इस मामले में पूछताछ कर रही है कि जब कार के बोनट में बाइक फंस गई थी तो उनकी कार रोकी क्यों नहीं। इस मामले में कानूनी कारवाई की जाएगी।
Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में कार ने बाइक को फिल्मी स्टाइल में घसीटा, लोग चिल्लाते रहे, ड्राइवर भगाता रहा