यह भी पढ़ें-
भगवान हुए ‘अनलॉक’: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंदिर में दर्शन के लिए लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दरअसल, गाजियाबाद के लोनी इलाके के गांव चिरोड़ी का रहने वाला युवक विजेंद्र सैलून चलाता था। लॉकडाउन के बाद मंदिर खुलते ही वह भगवान के दर्शन कर अपने घर की तरफ लौट रहा था। इसी बीच एक लाल रंग की तेज रफ्तार कार आई और विजेंद्र को रौंदती हुई चली गई। जिस वक्त कार ने युवक को टक्कर मारी तो वह करीब 5 फीट ऊपर उछला और नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को शुरुआती जांच में कार की एक नंबर प्लेट भी बरामद हुई है, जिसके आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी देहात नीरज कुमार जादोन ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी कार चालक पुलिस गिरफ्त में होगा।