पार्षद यशपाल पहलवान ने बताया कि सभी लोगों को ऑक्सीजन मुहैया कराए जाने के उद्देश्य से उन्होंने एक विशेष टीम का गठन किया है। इनकी इस विशेष टीम के अथक प्रयास से निःशुल्क आक्सीजन के वितरण से रोगियों को जीवनदान मिल रहा है। पिछले कई दिनों से पार्षद द्वारा गठित टीम जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही हरसंभव मदद पहुंचाने में जुटी है। शुक्रवार को भी 112 लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर वितरण किए गए। पार्षद के इस सेवा कार्य की जानकारी होने पर लोग लगातार आ रहे हैं। उनकी अम्बेडकर दलित उथान सुधार समिति की टीम में 40 युवा शामिल हैं।
यहां से आ रही ऑक्सीजन पार्षद ने बताया कि जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर मिल सके, इसके लिए सोनीपत आक्सीजन प्लांट मुंडका दिल्ली, मुज्जफरनगर, मेरठ, गाजियाबाद लाल कुआं के प्लांटों पर समिति के युवक लाइनों में लगे रहते हैं। प्लांटों से बड़े आक्सीजन सिलेंडर रिफिल कराकर लाए जाते हैं। इस प्रकार रोजाना करीब 150 से 200 जरूरतमंदों को आक्सीजन दी जा रही है।