बसपा सुप्रीमो मायवती का महागठबंधन को बड़ा झटका, अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि गाजियाबाद में कुछ ऐसे अधिकारी हैं, जो सरकार की छवि को धूमिल करना चाहते हैं। एक दारोगा की शिकायत के बाद दलित परिवार पर एफआईआर हुई है। इसके अलावा इसी परिवार में शादी वाले दिन दूल्हे के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही इस परिवार की महिलाओं और रिश्तेदारों पर भी लूट और बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं दूसरा मामला कमेटी के पैसे को लेकर एक दुकानदार ने एक लड़की से मारपीट की और पुलिस से मिलीभगत कर पीड़ित लड़की और उसके परिवार के खिलाफ ही केस दर्ज करा दिया। जबकि इन दोनों मामलों में जिन लोगों को दोषी बनाया गया है पूरे मोहल्ले के लोग उनकी छवि के बारे में बता सकते हैं।
RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता आजम खान का तीखा पलटवार
विधायक ने कहा कि सीधे तौर पर पूरी तरह यह सब झूठे मुकदमे गलत तरीके से दर्ज कराए गए हैं। जिसकी पूरी तरह से जांच कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि एक दारोगा इस दलित परिवार से बेहद चिढ़ा हुआ है। जिससे जानबूझकर इस दलित परिवार को परेशान किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक दोनों मामलों में खुद विधायक ने भी पूरी तरह से जांच कराई है। जिसके मुताबिक इस परिवार पर अब तक दर्ज किए गए सारे मुकदमे गलत हैं।