scriptभाजपा नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बोले- प्रदेश में लगाया जाए 15 दिन का लॉकडाउन | bjp leader demand for lockdown of 15 days in up | Patrika News
गाज़ियाबाद

भाजपा नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बोले- प्रदेश में लगाया जाए 15 दिन का लॉकडाउन

भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष ने लिखा सीएम योगी को पत्र। उन्होंने लिखा कि कोरोना लगातार लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। अस्पताल में भी अब लोगों को जगह नहीं मिल रही है।

गाज़ियाबादApr 30, 2021 / 11:32 am

Rahul Chauhan

CM yogi

CM yogi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। जनपद में कोविड-19 संक्रमण लगातार अपने पांव पसार रहा है। बड़ी संख्या में लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। इससे बचाव के लिए गाजियाबाद भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय मंत्री अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पूरे प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लगाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

अब बिना रजिस्ट्रेशन शादी नहीं होगी मान्य, सरकार लागू करने जा रही नया नियम

पत्र में उन्होंने लिखा है कि गाजियाबाद में कोविड-19 बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल पूरी तरह भरे हुए हैं। ऑक्सीजन एवं रेमडेसीविर इंजेक्शन की लगातार कमी पड़ रही है। इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं। दो दिन में ही भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा और थोड़ा के पार्षद शशि भूषण मिश्रा पूर्व मेयर स्वर्गीय तेलुगू राम कम्बोज की पुत्री के साथ-सथ कई भाजपा कार्यकर्ता काल के गाल में समा चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
यह भी पढ़ें

यूपी में लगेंगे 125 ऑक्सीजन प्लांट, सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिया बड़ा फैसला

इसके अलावा बाजारों में व्यापारी व अन्य कार्यक्रमों शादी विवाह आदि में आम नागरिकों की भागीदारी से कोरोना संक्रमण और भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। जिसके कारण सबकी सलामती के लिए लॉकडाउन ही एक विकल्प बचता है। यदि कोविड-19 संक्रमण फैलने की गति यही रही तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। इसलिए पूरे प्रदेश में 15 दिन का लॉक डाउन लगाया जाना अति आवश्यक है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की जाए।

Hindi News / Ghaziabad / भाजपा नेता ने सीएम योगी को लिखा पत्र, बोले- प्रदेश में लगाया जाए 15 दिन का लॉकडाउन

ट्रेंडिंग वीडियो