पत्र में उन्होंने लिखा है कि गाजियाबाद में कोविड-19 बड़ी संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। जिसके कारण जिला अस्पताल से लेकर निजी अस्पताल पूरी तरह भरे हुए हैं। ऑक्सीजन एवं रेमडेसीविर इंजेक्शन की लगातार कमी पड़ रही है। इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बड़ी संख्या में लोग दम तोड़ रहे हैं। दो दिन में ही भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष चंद्रमोहन शर्मा और थोड़ा के पार्षद शशि भूषण मिश्रा पूर्व मेयर स्वर्गीय तेलुगू राम कम्बोज की पुत्री के साथ-सथ कई भाजपा कार्यकर्ता काल के गाल में समा चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
इसके अलावा बाजारों में व्यापारी व अन्य कार्यक्रमों शादी विवाह आदि में आम नागरिकों की भागीदारी से कोरोना संक्रमण और भी तेजी से अपने पांव पसार रहा है। जिसके कारण सबकी सलामती के लिए लॉकडाउन ही एक विकल्प बचता है। यदि कोविड-19 संक्रमण फैलने की गति यही रही तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। इसलिए पूरे प्रदेश में 15 दिन का लॉक डाउन लगाया जाना अति आवश्यक है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए 15 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की जाए।