यह भी पढ़ें-
राकेश टिकैत के आंसुओं ने दी आंदोलन को धार, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ी भीड़, इंटरनेट पूरी तरह बंद भाजपा नेत्री व लोनी चेयरपर्सन रंजीता धामा ने आलाकमान को पत्र लिखते हुए कहा है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के कथित किसान नेताओं से संबंध हैं। इसकी गोपनीय जांच करते हुए उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द की जाए। लोनी चेयरपर्सन ने पत्र में लिखा है कि किसान नेता राकेश टिकैत पहले शांतिपूर्ण तरीके से गिरफ्तारी देने को तैयार थे। नंद किशोर गुर्जर ने आंदोलन में पहुंचने के बाद न तो राकेश टिकैत को गिरफ्तार होने दिया और न ही धरना खत्म होने दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की छवि खराब करने के लिए विधायक ने किसानों को उकसाया है।
पत्र में आरोप है कि विधायक नंद किशोर ने जानबूझकर धरना पर बैठे 500-700 लोगों के समूह को हजारों की भीड़ में तब्दील कर दिया। लोनी चेयरपर्सन रंजीता धामा ने पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक नंद किशोर गुर्जर समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसलिए वह सरकार को खोखला करने के लिए निरंतर साजिश करते चले आ रहे हैं।