रात के समय महिला को अकेला देख घर में घुसकर पड़ोसी ने किया ऐसा काम, विरोध करने पर बनाई वीडियो
इस दिन से हुबली के लिए भरी जाएगी पहली उड़ान
वहीं बता दें कि छह नवंबर से कर्नाटक के हुबली के लिए भी (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट से लोगों को विमान सेवा मिल सकेगी। हुबली के लिए विमान संचालक कंपनी (Star Air) ने यहां अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी है। कंपनी के (Airport) एयरपोर्ट मैनेजर किरण ने बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है।
जिले के पुलिस अधिकारी ने पुलिसकर्मियों को दिलाई गई शपथ, जानिए क्यों
अमेरिकी कंपनी का बीस सीटर हवाई जहाज लीज पर लिया
वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, शिमला हिंडन के लिए (Heritage Aviation) हेरिटेज एविएशन ने अमेरिकी कंपनी का बीस सीटर विमान लीज पर लिया है। जो दिसंबर माह से उड़ान भरेगा। यात्रियों की संख्या को देखते हुए इसी विमान को (Shimla) शिमला के अलावा दूसरे रूटों पर भी उड़ाया जा सकता है। इस मौके पर (Hindon Airport) हिंडन एयरपोर्ट के डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि हुबली के बाद अब शिमला के लिए भी हवाई उड़ान की तैयारी पूरी कर ली गई है। हुबली के बाद जल्द ही शिमला के लिए दिसंबर माह में उड़ान की तिथि घोषित की जाएगी। इससे वेस्ट यूपी समेत आसपास के यात्रियों को शिमला जाने में बेहतर सुविधा मिल सकेगी।