scriptयूपी के इस जिले में कोरोना के 6 मरीज मिलने के बाद 5 लाख 49 हजार लोगों की निगरानी शुरू | 6 corona effected patient found in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

यूपी के इस जिले में कोरोना के 6 मरीज मिलने के बाद 5 लाख 49 हजार लोगों की निगरानी शुरू

विदेश से आने वाले कुल 1565 लोगों को किया जा चुका है चिन्हित

गाज़ियाबादApr 01, 2020 / 08:52 pm

Iftekhar

untitled_2.jpg

 

गाजियाबाद. जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 6 पहुंच गई है। वहीं, आइसोलेशन में कुल 30 लोगों को भर्ती कराया गया है। बुधवार को कुल 36 लोगों के सैंपल लिए गए। अभी तक कुल 181 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 142 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 39 की आनी बाकी है । होम क्वॉरेंटाइन में रखे गए मरीजों की संख्या 1146 है। इनमें से कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 99 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। जबकि 96 लोग अलग-अलग 5 सोसायटी में रहने वाले हैं। कोरोना वायरस को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके लिए तमाम तरह के इंतजाम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 अप्रैल तक का कुल आंकड़ा कोरोनावायरस को लेकर इस प्रकार है।

यह भी पढ़ें: देशभर में कोरोना वायरस के लिए तब्लीगी जमात के मरकज को बदनाम करने पर मौलाना मदनी का आया बड़ा बयान

अभी तक विदेश से आने वाले कुल 1565 लोगों को चिन्हित किया गया है। इनमें से 28 दिन का क्वॉरेंटाइन पूरा करने वाले 368 लोग हैं, जबकि वर्तमान में 1146 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन की सलाह दी गई है। इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि 1 अप्रैल को कुल 36 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। यानी अभी तक भेजे के सैंपल की संख्या कुल 181 है । उन्होंने बताया कि 142 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है , जबकि 39 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। इनमें से दो मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि वर्तमान में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या कुल 6 है ।

यह भी पढ़ें

पत्रिका विशेष: स्कूल-कॉलेज बंद होने के बाद स्कूलों ने इस तरह शुरू की पढ़ाई

उन्होंने बताया कि जिन लोगों के अंदर कोरोना वायरस जैसे लक्षण पाए गए हैं। ऐसे मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और वह सभी मरीज एमएमजी जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन में भर्ती किए गए हैं। इस वक्त यहां कुल 24 लोग भर्ती हैं, जबकि संयुक्त जिला अस्पताल सेक्टर 23 में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में कुल 6 लोग यानी भर्ती है। यानी कुल 30 लोगों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है । इसके अलावा जितने भी लोग पॉजिटिव मिले हैं , उनके संपर्क में आए 99 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह जुटे हुए हैं। लगातार अलग-अलग इलाके में सर्वे किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 96 सोसायटियों का सर्वे किया गया है। इन सोसायटी ओं में रहने वाले कुल 5,49,000 लोगों को निगरानी में रखा रखा जा रहा है।

Hindi News / Ghaziabad / यूपी के इस जिले में कोरोना के 6 मरीज मिलने के बाद 5 लाख 49 हजार लोगों की निगरानी शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो