scriptगाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील, 6 लोग और एक शव निकाले गए | 5 storey building collapse in Ghaziabad 6 rescue 7 stuck | Patrika News
गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील, 6 लोग और एक शव निकाले गए

एनडीआरएफ की टीम जुटीं राहत और बचाव में

गाज़ियाबादJul 22, 2018 / 07:53 pm

Iftekhar

building collaps

गाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील, 6 लोग और एक शव निकाले गए

गाजियाबाद. डासना इलाके के आकाश नगर (मिसलगढ़ी) में गिरी 5 मंजिला निर्माणाधीन इमारत के मामले में फिलहाल एनडीआरएफ की 4 टीमों के अलावा दमकल विभाग और कई सामाजिक संगठन और स्थानीय लोग भी मलबे में दबे लोगों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इस खोजी अभियान में 6 Dog भी शामिल हैं। हालांकि, अभी तक की कड़ी मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने एक शव बरामद कर लिया है। इसके अलावा कुल 6 लोगों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, सभी लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें तीन लोगों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए गाजियाबाद के सेक्टर 23 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं, हालात को देखते हुए प्रशासनिक एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। उधर एक के बाद एक हो रही घटनाओं के बाद डासना की घटना पर एक बार फिर मुआवजे का मरहम लगाया गया है। सीएम ने मरने वालों को दो लाख और घायलों को पचास हजार रुपए का मुआवजा देने के ऐलान के साथ ही मेरठ कमिश्नर को हादसे की जांच सौंप दी है।

BIG Breaking: अब गाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत गिरने से कई मजदूर दबे, NDRF की टीम पहुंची

बताया जाता है कि जिस वक्त निर्माणाधीन इमारत भरभराकर नीचे गिरी थी, उस दौरान करीब दर्जनभर से भी ज्यादा मजदूर इमारत के अंदर मौजूद थे। इसके अलावा कुछ मजदूर ऐसे भी थे, जो कि इमारत के बाहरी हिस्से में काम कर रहे थे। हालांकि, किसी तरह वे लोग मौके से भाग कर जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन करीब दर्जनभर लोग इमारत की निचले हिस्से में ही काम करते रह गए। फिलहाल सात लोगों को मलबे से निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक 39 वर्षीय गुलाब रानी पत्नी मुन्ना निवासी जिला दमोह मध्य प्रदेश, 8 वर्षीय देवेंद्र पुत्र मुन्ना, 5 वर्षीय शिवा पुत्र मुन्ना, राजकुमार पुत्र परमलाल निवासी दमोह मध्य प्रदेश, गीता पत्नी राजकुमार निवासी दमोह मध्य प्रदेश, अररिया बिहार निवासी 29 वर्षीय रईस को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जानकारी के मुताबिक सभी लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके अलावा मलबे में दबा एक अज्ञात शव भी बरामद किया गया है। फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

BIG BREAKING: चलती गाड़ी में 5 दरिंदों ने गैंगरेप के बाद युवती को सड़क पर फेंका

Ghaziabad

लगातार चल रहे राहत और बचाव कार्य के दौरान इन 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है । वहीं, अब भी करीब 6 से 7 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। इन लोगों को सुरक्षित बचाने के पूरे प्रयास किए जा रहे है। गौरतलब है कि राहत और बचाव कार्य प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों के सामने चलाया जा रहा है और इसमें एनडीआरएफ की टीम भी शामिल है।

 

Hindi News / Ghaziabad / गाजियाबाद में 5 मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील, 6 लोग और एक शव निकाले गए

ट्रेंडिंग वीडियो