scriptCorona Update: Ghaziabad में 128 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2740 हुई | 128 new coronavirus case found in ghaziabad | Patrika News
गाज़ियाबाद

Corona Update: Ghaziabad में 128 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2740 हुई

Highlights
– Ghaziabad में Covid-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा
– 1324 लोगों को उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज
– 1352 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में चल रहा उपचार

गाज़ियाबादJul 10, 2020 / 12:38 pm

lokesh verma

Then 9 corona positive patients met, 400 crossed, 2 men left 7 women

Then 9 corona positive patients met, 400 crossed, 2 men left 7 women

गाजियाबाद. दिल्ली से सटे गाजियाबाद ( Ghaziabad ) में कोविड-19 ( Covid 19 ) संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जिले में 128 और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या 2740 हो गई है। राहत की बात यह है कि इनमें से 1324 लोगों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि 1352 लोगों का उपचार अभी जारी है। वहीं कोविड-19 संक्रमण के चलते 64 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Meerut: रसोई तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, 56 नए केसों में 22 महिलाएं मिली संक्रमित

मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में 128 और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोविड-19 मरीजों की संख्या 2740 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 जिस तरह से जिले में लगातार फैल रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। कई जगह कोविड-19 हेल्पडेस्क भी बनाई गई हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। तभी इस जानलेवा महामारी से बचा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 172 नए मामले सामने आए

Hindi News / Ghaziabad / Corona Update: Ghaziabad में 128 नए केसों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2740 हुई

ट्रेंडिंग वीडियो