यह भी पढ़ें-
Meerut: रसोई तक पहुंचा कोरोना संक्रमण, 56 नए केसों में 22 महिलाएं मिली संक्रमित मुख्य चिकित्सा अधिकारी नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में 128 और नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां कोविड-19 मरीजों की संख्या 2740 हो गई है। सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 जिस तरह से जिले में लगातार फैल रहा है। इसे गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। कई जगह कोविड-19 हेल्पडेस्क भी बनाई गई हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज रही है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और सरकार की सभी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए। तभी इस जानलेवा महामारी से बचा जा सकता है। यह भी पढ़ें-
गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के एक ही दिन में 172 नए मामले सामने आए