गया। 7 सितंबर को पटना हाईकोर्ट द्वारा तेजाब हत्याकांड में राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन को जमानत मिलने के बाद से सीवान में आतिशबाजी का दौर चला। मामले में एक बड़ी बात सामने आई। मो. शहाबुद्दीन के साथ पत्रकार राजदेव हत्याकांड का संदिग्ध मो. कैफ भी देखा गया।
संदिग्ध मो. कैफ सीवान में हुए शक्ति प्रदर्शन में शामिल था जिसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है। कैफ समेत अन्य संदिग्धों के खिलाफ शिकंजा कसने का अभियान तेज कर दिया गया है। कैफ को पूर्व सांसद के साथ घूमते हुए भी देखा गया है।
जानकारी के अनुसार अति उत्साही समर्थकों ने शहाबुद्दीन के जेल से छूटने के दिन जबरदस्त प्रदर्शन किया। इसमें कैफ और उसके साथी भी शामिल थे। स्वागत के दौरान सड़क व ट्रैफिक पर कब्जे को भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है। इन सारी गतिविधियों की वीडियोग्राफी कराई गई है। पुलिस इसकी मॉनिटरिंग कर रही है। सभी गतिविधियों व घटनाओं को आधा दर्जन थाने की स्टेशन डायरी में दर्ज करने की बात एसपी ने बताई है।
सीवान एसपी ने बताया कि पत्रकार हत्याकांड में मो. कैफ, जावेद व जिम्मी की भूमिका की जांच की गई है। इसमें हत्याकांड में उनके शामिल होने की बात स्पष्ट है। पुलिस पुख्ता सबूत व अन्य तथ्यों को एकत्र कर रही है, ताकि इन सभी को न्यायालय से लाभ नहीं मिल सके। उन्होंने बताया कि इन तीनों पर कार्रवाई करने के लिए शिकंजा कसने का अभियान जारी है। इनकी गिरफ्तारी से पत्रकार हत्याकांड में अहम जानकारी व खुलासे की संभावना है।
Hindi News / Gaya / शहाबुद्दीन संग नजर आया पत्रकार राजदेव मर्डर केस का आरोपी शॉर्प शूटर