गया। प्रदेश में देसी और विदेशी दोनों शराब पर पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है। जिसे लेकर बोधगया पहुंच रहे विदेशियों में इसका खासा असर है। उनके अनुसार यह बहुत ही सरहाहनीय काम है। अमरीका, इंग्लैंड, फ्रांस और जर्मनी से आये पर्यटकों ने यहां आने के बाद देखा कि वाइन शॉप में ताले लटके हैं। जिससे उन्हें खुशी हुई।
इसके अलावा बोधगया में घूमते समय विदेशी पर्यटकों को एक एनजीओ के बच्चे शराबबंदी की तख्ती लिए मिले तो इस टोली ने उनसे जानना चाहा कि आखिर वह क्या चाहते हैं। उन्हें बताया गया कि वास्तव में वह शराबबंदी की नीति के समर्थन में यह कार्यक्रम कर रहे हैं तो उन्हें माजरा समझ में आया।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी के लिए यहां की महिलाओं और बच्चों की जागरूकता हैरत में डालने वाली है। इन पर्यटकों ने कहा कि बोधगया आने के बाद आत्मीय शांति मिलती है। इसके साथ शराब से दूरी ने हमारी यात्रा को और आसान बना दिया है।
Hindi News / Gaya / बोधगया में विदेशियों को भाया शराबबंदी का अभियान