डॉ. यस्तिका ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय टीबीएस उच्चतर माध्यमिक शाला से प्राप्त की। इसके बाद
एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए वे यूक्रेन चली गईं। यूक्रेन में चल रहे युद्ध के बावजूद उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और सफलता हासिल की। परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डॉ. यस्तिका ने पूरे नगर और अंचल का नाम रोशन किया है।
इन्हें दिया सफलता का श्रेय
बता दें कि यस्तिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और गुरूजनों को दिया। उनकी सफलता पर नगरवासियों और स्थानीय नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी। आशीष अवस्थी, डॉ. केआर सिन्हा, योगेन्द्र कंसारी, मनोहरमल संचेती, अजय कोचर, नवीन बाठिया, अशोक गोलछा, अनमोल सिंघई, पं. कामेश्वर तिवारी, भुवन अवसरिया, आशीष टाटिया, अरूण संचेती, ईशाक ढेबर, मनीष ध्रुव, बंटी अग्रवाल, राजू बोथरा समेत अनेकों लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।