Vodafone 154 रुपये प्लान वोडाफोन के इस प्लान में यूजर्स को 600 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा का फायदा यूजर्स केवल वोडोफोन टू वोडाफोन नंबर पर ही उठा सकते हैं और यह रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक ही मान्य रहेगा। इसके अलावा लोकल और नेशनल आउटगोइंग कॉल 2.5 पैसा प्रति सेकंड की दर से चार्ज की जाएगी। साथ ही डाटा डाउनलोड का चार्ज 4 पैसा प्रति 10केबी यानी 1 एमबी के लिए 4 रुपये और रोमिंग के दौरान 1 एमबी के लिए 10 रुपये चार्ज किए जाएंगे। वहीं, लोकल एसएमएस के लिए यूजर्स को प्रति एसएमएस1 रुपये और नेशनल के लिए प्रति एसएमएस 1.5 रुपये देनें होंगे।
Vodafone 396 रुपये प्लान हाल ही में वोडाफोन ने 396 रुपये का प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। इसकी वैधता 69 दिनों की है और इसमें हर दिन यूजर्स को 1.4 जीबी डाटा मिलता है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड एसटीडी व लोकल और रोमिंग कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी मिलता है। इतना ही नहीं इस प्लान में Vodafone Play ऐप का ऐक्सेस मुफ्त में मिलता है। हालांकि इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से वोडाफोन प्ले ऐप को डाउनलोड करना होगा।