अगर बात करें Vodafone के 50 रुपये वाले प्लान की तो इसमें यूजर्स को 28 दिनों की वैधता और 39.7 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। बता दें इस प्लान में बचे हुए बैलेंस को कैरी फॉरवर्ड कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको रिचार्ज कराना पड़ेगा। वहीं 100 रुपये के रिचार्ज में आपको फुल टॉक टाइम ( 100रुपये) मिलेगा। इस प्लान की भी वैधता 28 दिनों की है, जबकि 500 रुपये वाले प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसके अलावा ये प्लान्स आपके मौजूदा रिचार्ज की वैलिडिटी के साथ भी आते हैं।
लाइफटाइम वैधता के साथ हैं ये प्लान वोडाफोन अपने 10 रुपये, 1,000 रुपये और 5,000 रुपये वाले प्लान पर लाइफटाइम वैलिडिटी दे रहा है, लेकिन आउटगोइंग 28 दिनों के बाद बंद हो जाएगी। 10 रुपये के रिचार्ज पर 7.47 रुपये का टॉक टाइम और 1,000 रुपये व 5,000 रुपये वाले प्लान में फुल टॉक टाइम का लाभ मिलता है।
इससे पहले वोडाफोन ने अपने 199 रुपये, 399 रुपये, 458 रुपये और 509 रुपये वाले पैक पर 100 फीसदी का कैशबैक ऑफर पेश किया था। Vodafone की तरफ से यह कैशबैक आपको वाउचर के तौर पर मिलता है। जैसे- अगर आपने 199 रुपये वाला प्लान लिया है तो आपके अकाउंट में 50 रुपये वाले चार वाउचर्स दिए जाएंगे, जिसका इस्तेमाल अगले रीचार्ज के दौरान कर सकते हैं। बता दें एक रीचार्ज में एक ही वाउचर इस्तेमाल कर सकते हैं। यानि अगली बार आप 199 रुपये का रीचार्ज कराते हैं तो आपको 149 रुपये ही देने होंगे। इतना ही नहीं इन प्लान्स में यूजर्स को Vodafone Play का कॉम्पलीमेंट्री एक्सेस मिलेगा।