scriptबंद हो सकती है Samsung Galaxy Note सीरीज, S Pen का सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Galaxy Z Fold 3 | Samsung Galaxy note series to be discontinue s pen support in z Fold 3 | Patrika News
गैजेट

बंद हो सकती है Samsung Galaxy Note सीरीज, S Pen का सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Galaxy Z Fold 3

Samsung Galaxy Note सीरीज को बंद किया जा सकता है।
अब Galaxy Z Fold 3 में मिलेगा S Pen सपोर्ट।गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 को एक प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में विकसित किया गया है।

Nov 24, 2020 / 12:44 pm

Mahendra Yadav

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) इन दिनों अपने कई प्रोडक्ट्स पर काम कर रही है। बता दें कि इस वर्ष Samsung ने अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। अब Samsung अपने Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन अगले वर्ष जून माह में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ S Pen का सपोर्ट दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 को एक प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में विकसित किया गया है। इसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
बंद की जा सकती है Galaxy Note सीरीज
बता दें कि Galaxy Z Fold 3 की लॉन्चिंग के साथ ही सैमसंग अपनी Galaxy Note सीरीज को बंद कर सकती है। बता दें कि Galaxy Note सीरीज को सैमसंग ने अक्टूबर 2011 में लॉन्च किया गया था। इस गैलेक्सी नोट सीरीज के स्मार्टफोन्स में S Pen का सपोर्ट मिलता था।
सैमसंग ने इस सीरीज के तहत करीब एक दर्जन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए। अब इस गैलेक्सी नोट सीरीज को बंद कर सकती है। अब इस सीरीज के साथ मिलने वाले S Pen का सपोर्ट Galaxy Z Fold 3 स्मार्टफोन में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें—स्मार्टफोन की तरह यूज कर सकते हैं सैमसंग के इस अनोखे टीवी को, रोटेट हो जाती है स्क्रीन, जानें अन्य खूबियां

galaxy_2.png
मिलेगा अंडर डिस्प्ले कैमरा
रिपोर्ट में जिक्र किया गया है कि गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 को एक प्रीमियम स्मार्टफोन के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से बेहतर तकनीकों को शामिल किया गया है जैसे कि एस पेन (इलेक्ट्रॉनिक पेन) और यूडीसी (अंडर डिस्प्ले कैमरा)। बता दें कि यूडीसी एक ऐसी तकनीक है, जिसकी मदद से कैमरा ***** के बिना भी ओएलईडी स्क्रीन के नीचे कैमरे को रखकर तस्वीरें खींची जा सकती है।
यह भी पढ़ें—Samsung ने लॉन्च किया Exynos 1080 प्रोसेसर, 200MP कैमरा सपोर्ट सहित मिलेंगी ये खूबियां

गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा में नहीं होगा एस पेन सपोर्ट
बता दें कि इससे पहले की रपटों में यह भी दावा किया गया है कि सैमसंग की योजना एस पेन सपोर्ट के साथ गैलेक्सी एस 21 अल्ट्रा के नाम से अपने अगले फ्लैगशिप को लॉन्च करने की है, लेकिन इसमें एस पेन को फोन के साथ शामिल नहीं किया जाएगा। एस 21 के तीन मॉडल होने की बात कही जा रही है – स्टैनडर्ड, प्लस और अल्ट्रा। सैमसंग की तरफ से इसे जनवरी, 2021 में लॉन्च किए जाने की संभावना है, जिसकी बिक्री फरवरी से शुरू होगी।

Hindi News / Gadgets / बंद हो सकती है Samsung Galaxy Note सीरीज, S Pen का सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा Galaxy Z Fold 3

ट्रेंडिंग वीडियो