खबरों के अनुसार जियो के इस स्मार्टफोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन आउट-ऑफ-द बॉक्स एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) के साथ आने की संभावना है। प्रोससर की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन QM215 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हालांकि फोन की रैम के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि एंट्री लेवल का स्मार्टफोन होने के कारण इसमें 1जीबी रैम दी जा सकती है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने फोन की डीटेल्स टि्वटर पर शेयर की हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन एंट्री लेवल हैंडसेट होगा। ऐसे में इस फोन की कीमत तीन हजार से चार हजार रुपए के बीच हो सकती है। माना जा रहा है कि कंपनी इस 4G एंड्रॉयड स्मार्टफोन से एक बार फिर मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। माना जा रहा है कि यह फोन इसी वर्ष दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। साथ ही रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि जियो एक साल के अंदर दो करोड़ स्मार्टफोन बाजार में उतारेगी।