जियो फाइबर 351 रुपये वाले प्लान में 10 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड से 50 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सपोर्ट मिलेगा। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। ये प्लान FTTX Monthly Plan-PV – 351 के नाम से उपलब्ध होगा, जो टैक्स बाद 414.18 रुपये का हो जाएगा। वहीं 199 रुपये वाले जियो फाइबर प्रीपेड प्लान ग्राहकों को 100 एमबी प्रति सेकेंड की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। हालांकि इसकी वैधता 7 दिनों की है। इस प्लान को FTTX Weekly Plan-PV – 199 नाम से लिस्ट किया गया है।
इसके अलावा कंपनी ने 699, 849, 1,299, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये वाला भी प्लान पेश किया है। ब्रोंज प्लान की मासिक कीमत 699 रुपये है। इसमें यूजर्स को 100mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 2400 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर्स को जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। अगर आप 12 महीने के लिए इस प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 6 वॉट का ब्लयूटूथ स्पीकर, 4K सेट-टॉप बॉक्स, जियो होम गेटवे और दो महीने की वैधता मुफ्त में मिलेगी।
सिल्वर प्लान की मासिक कीमत 849 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 100mbps की स्पीड और कुल 2400 जीबी डाटा मिलेगा। अगर आप साल भर के लिए सिल्वर प्लान का चुनाव करते हैं तो आपको 10,188 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद आप मुफ्त में जियो होम गेटवे, 4K सेट-टॉप बॉक्स और OTT ऐप्स के सालाना सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं। गोल्ड प्लान की मासिक कीमत 1,299 रुपये है। साल भर के लिए आपको 31,176 रुपये का भुगतान करना होगा। यूजर्स को इस प्लान में 250mbps की स्पीड के साथ कुल 12000 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ 24 इंच का HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे फ्री मिलेगा।
डायमंड प्लान की मासिक कीमत 2,499 रुपये है। इसमें यूजर्स को 500mbps स्पीड के साथ कुल 15000 जीबी डाटा मिलेगा। साल भर के लिए आपको 29,988 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ भी आपको 24 इंच HD TV, 4K सेट-टॉप ब़ॉक्स और जियो होम गेटवे मुफ्त में मिलेगा। Jio Fiber प्लैटिनम प्लान की मासिक कीमत 3,999 रुपये और सालाना कीमत 47,988 रुपये है। यूजर्स को इस प्लान में 1Gbps की स्पीड के साथ कुल 30,000 जीबी डाटा का लाभ मिलेगा। प्लान को साल भर के लिए लेने पर आपको 32 इंच HD TV, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे मुफ्त में मिलेगा। टाइटेनियम प्लान की मासिक कीमत 8,499 रुपये और सालाना कीमत 101,988 रुपये है। इसमें यूजर्स को 1Gbps स्पीड के साथ कुल 60000 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान के साथ मुफ्त में 43 इंच वाला 4K टीवी, 4K सेट-टॉप बॉक्स और जियो होम गेटवे मिलेगा।