Redmi K50i के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Redmi K50i में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले मिल सकता है। 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 650 निट्स होगी। बेहतर साउंड के लिए इसमें डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट मिलेगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक Dimensity 8100 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन को MIUI 13 के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोटो और वीडियो के लिए नए Redmi K50i के रियर में ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलेगा जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का होगा,जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का होगा और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का होगा।
इसके अलावा इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलने की उम्मीद है।पावर के लिए इस फोन में 5080mAh की बैटरी मिलेगी जिसके साथ 67W की फास्ट चार्जिंग भी मिलेगी। बेहतर साउंड के लिए इस फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलने की उम्मीद है जिसके साथ डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट होगा। फोन में हेडफोन जैक भी मिलेगा। कंपनी का दावा है इस फोन में मक्खन की तरह 8K वीडियो और हैवी गेम चलेंगी।