डिस्प्ले और प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन 6.52 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है,जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल है और यह 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इसमें आपको प्री-इंस्टॉल एफएम रेडियो और ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट भी मिल जाएगा। इसके साथ ही Redmi A1 Plus में Mediatek Helio A22 प्रोसेसर और 3GB LPDDR4X रैम के साथ 32GB स्टोरेज सपोर्ट भी मिल जाता है, जिसे आप SD कार्ड की मदद से 1 TB तक बढ़ा सकते हैं। यह स्मार्टफोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है और यह एंड्रॉयड12 गो पर काम करता है।
कैमरा और बैटरी लाइफ
रेडमी का यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है,जिसमें प्राइमरी कैमरा 8MP और दूसरा AI कैमरा मिल जाता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए आपको फ्रंट में 5MP का कैमरा मिल जाता है। इसके अलावा आपको इस फ़ोन में कई फीचर्स भी मिल जाएंगे। Redmi A1 Plus में आपको 5000 mAh की बैटरी मिल जाती है, जो 10W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा यह फ़ोन OTG भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के मामले में इस फ़ोन में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।
Redmi A1 Plus की कीमत
रेडमी ने इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया किया है जिसमें 2GB के साथ 32GB स्टोरेज वाले की कीमत 7,499 रुपये है और वहीं 3 GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 8,499 रुपये रखी गई है। इसके साथ ही यह स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है,जिसमें लाइट ब्लू, ब्लैक और लाइट ग्रीन शामिल हैं। इस फ़ोन को 17 अक्टूबर से Mi Home, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से भी ख़रीदा जा सकता है। दिवाली के मौके पर कंपनी इस पर कुछ ख़ास ऑफर्स भी दे रही है, जिसमें Redmi A1 Plus को 31 अक्टूबर तक 6,999 रुपये और 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।