Realme M1 Sonic स्पेसिफिकेशन्स
इसे इस्तेमाल करते समय 60dB से भी कम आवाज आती है। इसके अलावा इसमें चार क्लीनिंग मोड्स दिए गए हैं। इसमें सेंसिटिव दांतो के लिए सॉफ्ट, डेली यूज के लिए क्लीन, डीप क्लीनिंग के लिए वाइट और चमकदार दांतों के लिए पॉलिश मोड मौजूद है। इस टूथब्रश में कर्व्ड बॉडी और फ्रिक्शन कोटिंग दी गई है जो इसे हाथों में पकड़ने के लिए काफी कंफर्टेबल और नॉन-स्लिपरी बना देती है।
OnePlus 8T जल्द हो सकता है लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स लीक
Realme M1 Sonic में वायरलेस चार्जिंग का सपॉर्ट दिया गया है और इसमें 800mAh की बैटरी दी गयी है। इसे पूरा चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे लगते हैं। कंपनी का दावा है कि टूथब्रश को केवल 5 मिनट चार्ज करके दो दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि Realme M1 Sonic Electric Tooth Brush की बैटरी लाइफ 90 दिनों की है और ये एक मिनट में 34 हजार बार वाइब्रेट करता है, जिससे की दांतों की अच्छे से सफाई हो सके।
गौरतलब है कि इसके साथ ही Realme 7 स्मार्टफोन को भी भारत में लॉन्च किया गया है। ये दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। Realme 7 स्मार्टफोन को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है और इनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपए और 16,999 रुपए रखी गयी है। फोन की सेल 10 सितंबर से भारत में कंपनी की अधिकारिक साइट व फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगा।